PNB ने लोन लेने वाले लाखों लोगों को दिया बड़ा तोहफा, कम हो गई EMI

PNB Loan Interest Rate : अगर आप होम लोन, कार लोन, पर्सनल और एजुकेशन लोन लेने वालों के लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB बैंक ने सभी तरह के लिए लोन की ब्याज दरों को संशोधित किया है। पीएनबी बैंक ने लोन की ब्याज दरों में कम कर दिया है और 10 फरवरी से लागू हो चुकी हैं। आईये नीचे खबर में जानते हैं - 
 

HR Breaking News - देश के सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने होली से पहले अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, हाल ही में पीएनबी बैंक ने होम लोन (Home loan) और व्हीकल लोन समेत रिटेल लोन की ब्याज दरों को कम कर दिया है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने इन लोन पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। 


पीएनबी बैंक (PNB Bank) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बता है कि यह दरें होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन (Personal Loan), एजुकेशन लोन समेत अन्य लोन पर लागू होंगी। नई दरें 10 फरवरी से लागू हो चुकी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 सालों के बाद 7 फरवरी 2025 को रेपो रेट (repo rate) दर में बदलाव किया। आरबीआई ने रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है। 

ब्याज दरों में कटौती के बाद, पीएनबी (PNB) ने विभिन्न योजनाओं के तहत हाउसिंग लोन  (housing loan) की दर को अपडेट कर 8.15 प्रतिशत कर दिया है। इसमें कहा गया,‘‘ ग्राहक 31 मार्च 2025 तक एडवांस प्रोसेस चार्ज और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज की छूट का फायदा उठा सकते हैं। पारंपरिक आवास ऋण योजना में ब्याज दर 8.15 प्रतिशत सालाना से शुरू होती है तथा मासिक किस्त 744 रुपये प्रति लाख है।’’

जानिये किस लोन पर कितनी रहेगी ब्याज दर - 

व्हीकल लोन (Vehicle Loan) के संबंध में कहा गया कि नई और पुरानी दोनों कारों के लोन की नई  ब्याज दर 8.50 प्रतिशत प्रति साल रहेगी। तथा मासिक किस्त 1,240 रुपये प्रति लाख जितनी कम है. सतत गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए, पीएनबी (PNB Bank) 8.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की रियायत और 1,240 रुपये प्रति लाख की शुरुआती मासिक किस्त की पेशकश कर रहा है।

इसमें कहा गया, ग्राहक 120 महीने तक की लंबी पुनर्भुगतान अवधि का लाभ उठा सकते हैं और एक्स-शोरूम कीमत का 100 प्रतिशत वित्तपोषण का आनंद ले सकते हैं। एजुकेशन लोन (Education Loan Interest Loan) के मामले में न्यूनतम कार्ड दर कम करके 7.85 प्रतिशत सालाना कर दी गई है।


ग्राहक निर्बाध डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से 20 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत लोन ले सकते हैं, जिससे बैंक शाखा में जाने या कागजी कार्रवाई की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। लोन की बज्या दर अपडेट करने के बाद 11.25 प्रतिशत से शुरू होती है।