PNB ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, 18 दिसंबर तक निपटा लें ये काम, वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

Punjab National Bank KYC Update : पीएनबी ने अपने ग्राहकों से 18 दिसंबर 2023 तक केवाईसी डिटेल अपडेट करने की बात कही है। ऐसा नहीं हुआ तो आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है। ग्राहकों को इसके लिए अपनी अपडेटेड जानकारी अपनी बैंक ब्रांच को प्रदान करनी होगी।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 
PNB ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, 18 दिसंबर तक निपटा लें ये काम, वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

HR Breaking News (नई दिल्ली)।  सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में अगर आपका अकाउंट है, तो आपके लिए जरूरी खबर है। 18 दिसंबर तक आपको एक जरूरी काम पूरा करना है। ऐसा नहीं हुआ तो आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है। दरअसल, आपको केवाईसी अपडेट करवानी होगी। पीएनबी ने अपने ग्राहकों से 18 दिसंबर 2023 तक केवाईसी डिटेल अपडेट करने की बात कही है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुपालन में केवाईसी अपडेट होना आवश्यक है।


केवाईसी अपडेट करवाना जरूरी


पीएनबी ने कहा है कि खाताधारक केवाईसी अपडेट करा लें, जिससे उनके अकाउंट्स का सुचारू कामकाज सुनिश्चित हो सके। यह निर्देश उन ग्राहकों के लिए है, जिनके बैंक खातों में 30 सितंबर 2023 तक भी केवाईसी अपडेट नहीं हुआ था।

बैंक ब्रांच में दें जानकारी


केवाईसी अनुपालन अभ्यास के हिस्से के रूप में, पीएनबी ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी अपडेटेड जानकारी जैसे- पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, नवीनतम फोटो, पैन, आय का प्रमाण, मोबाइल नंबर या कोई अन्य केवाईसी जानकारी अपनी बैंक ब्रांच को प्रदान करें। यह पीएनबी वन, इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (आईबीएस), पंजीकृत ईमेल/पोस्ट या किसी भी ब्रांच में 18.12.2023 तक व्यक्तिगत रूप से जाकर किया जा सकता है।

बंद हो जाएगा अकाउंट


अगर आपने 18 दिसंबर तक अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाई तो आपका आकाउंट बंद हो सकता है। बैंक आपके अकाउंट ऑपरेशन पर प्रतिबंध लगा सकता है। अधिक जानकारी या किसी सहायता के लिए ग्राहक अपनी नजदीकी पीएनबी शाखा में जा सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट
https://www.pnbindia.in/ विजिट कर सकते हैं ।