आत्मविश्वास से आई सकारात्मकता तो आत्महत्या जैसे विचारों से मिला छुटकारा, जैस्मीन ने शेयर की अपनी स्ट्रगल लाइफ

HR BREAKING NEWS. इंसान चाहे कितने ही नकारात्मक विचारों से गुजर रहा हो, अगर वह खुद को सकारात्मक रखे तो हर परेशानी व चुनौती का सामना कर सकता है। कुछ कर दिखाने का जज्बा व दृढ़ संकल्प उसे हर परेशानी से उभार लाता है। ऐसी ही सकारत्मकता मनुष्य को आगे बढ़ने में मदद करती है।
 

HR BREAKING NEWS. इंसान चाहे कितने ही नकारात्मक विचारों से गुजर रहा हो, अगर वह खुद को सकारात्मक रखे तो हर परेशानी व चुनौती का सामना कर सकता है। कुछ कर दिखाने का जज्बा व दृढ़ संकल्प उसे हर परेशानी से उभार लाता है। ऐसी ही सकारत्मकता मनुष्य को आगे बढ़ने में मदद करती है। ऐसी ही आत्मविश्वास से भरी एक कहानी हम लेकर आए है आपके लिए…

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन ने शो के दौरान कई बार ऑडिशन से रिजेक्ट होने के बाद आत्महत्या करने के विचार से जूझने के बारे में बताया था। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जैस्मिन ने इस बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि जीवन के उस खराब दौर से बाहर आने में उनकी मदद किसने की।

जैस्मिन भसीन ने कहा, “मैं अपने जीवन में बहुत पहले उस खराब दौर से गुजरी थी। जब मैं मुंबई आई थी और स्ट्रगल कर रही थी। वो लड़ाई मेरी खुद के साथ थी, क्योंकि कहीं न कहीं मेरा कॉन्फिडेंस कम हो रहा था। मैं सोचती थी कि मेरे अंदर कुछ खामियां हैं, मेरी स्किन अच्छी नहीं, मैं अच्छी नहीं दिखती हूं और इसलिए हर दिन मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है।”

हरियाणा में हालात बिगड़ते : एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौत, प्रदेश में एक लाख से अधिक एक्टिव केस, हिसार में सबसे अधिक मौत

सेल्फ लव ने निगेटिव फिलिंग्स से निपटने में मदद की
जैस्मिन भसीन ने आगे कहा, “मेरे सेल्फ लव ने मुझे उन निगेटिव फिलिंग्स से निपटने में मेरी मदद की। मेरे हिसाब से सीखने वाली बात यह है कि आपको पहले खुद से उस लड़ाई को खत्म करना होगा। आपको अपने आप को उसी तरह स्वीकार करना होगा, जैसे आप खुद हैं। आपको अपनी खामियों को भी स्वीकार करना होगा। क्योंकि, आपकी खामियां ही आपको यूनीक और दूसरों से अलग बनाती हैं। नहीं तो हम सभी एक खिलौने की दुकान में एक ही गुड़िया की तरह दिखेंगे।”

कोरोना महामारी में कालाबाजारी करने वालों को लेकर हिसार बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला

खुद में कॉन्फिडेंट महसूस करना बेहद जरूरी
एक्ट्रेस ने कहा, “जब आप खुद में कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे और यह दृढ़ संकल्प लेंगे कि यह वही है जो मैं करना चाहता हूं, मैं इसे जरूर करूंगा, कम से कम मैं अपना 100% दूंगा, ताकि बाद में मुझे गिल्टी फील न हो कि मैंने कोशिश ही नहीं की। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो कुछ भी और कोई भी आपको रोक नहीं सकता।”

जैस्मिन भसीन ने अब तक ‘टशन-ए-इश्क’, ‘दिल से दिल तक’ और ‘नागिन : भाग्य का जहरीला खेल जैसे टीवी शो में काम किया है। उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया था। ‘बिग बॉस 14’ के बाद जैस्मिन अपने बॉयफ्रेंड एली गोनी के साथ दो म्यूजिक वीडियो टोनी कक्कड़ के ‘तेरा सूट’ और ‘तू भी सताया जाएगा’ में नजर आई हैं।