Rajasthan के इन इलाकों में 5 साल में डबल हो जाएगी प्रोपर्टी की कीमत, एक्सपर्ट्स ने किया खुलासा

Rajasthan - राजस्थान के कुछ प्रमुख इलाकों में आने वाले पांच सालों में प्रॉपर्टी की कीमतें दोगुनी होने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन क्षेत्रों में निवेश करना वर्तमान समय में फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर 100 वर्ग गज के प्लॉट या मकानों में...आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ी पूरी डिटेल-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Rajasthan) जयपुर तेजी से बढ़ते मेट्रो शहरों (growing metro cities) में शामिल हो चुका है, जहां लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं और रोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं। इसी वजह से यहां जमीन और मकान की मांग (Demand for land and housing) लगातार बनी हुई है। हालांकि शहर के केंद्र से करीब 20 किलोमीटर के दायरे में जमीन के दाम लाखों से लेकर करोड़ों रुपये प्रति गज तक पहुंच चुके हैं।

ऐसे में शहर के मुख्य इलाकों में जमीन या मकान खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं रह गया है। इसके बावजूद जयपुर (jaipur) में कुछ ऐसे इलाके भी हैं, जहां लोग आज भी अपने बजट (budget) के अनुसार 100 वर्ग गज का प्लॉट या मकान खरीद सकते हैं और साथ ही भविष्य के लिए निवेश भी कर सकते हैं।

जयपुर के किफायती प्रॉपर्टी वाले इलाके-

जयपुर के मालवीय नगर इलाके में स्थित लक्की प्रॉपर्टी के मालिक बाबूलाल चौधरी ने मीडिया से बातचीत पर बताया कि वे पिछले 20 सालों से जयपुर में जमीन, प्लॉट और मकान की खरीद-फरोख्त (buying and selling of a house) और रेंट का काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति रहने या निवेश के लिए ऐसी जगह चाहता है, जहां मार्केट, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और अच्छी कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं हों, तो मालवीय नगर (Malviya Nagar), जगतपुरा, प्रताप नगर, मानसरोवर (Mansrovar), सीतापुरा और सांगानेर अच्छे विकल्प हैं। इन इलाकों की कई कॉलोनियों और सेक्टरों में आज भी 100 वर्ग गज का प्लॉट या मकान खरीदा जा सकता है।

5 साल में दोगुना रिटर्न मिलने की संभावना-

वर्तमान में जयपुर के प्रॉपर्टी मार्केट (Jaipur property market) में सालाना औसतन करीब 20% की बढ़त देखी जा रही है। उनके अनुभव के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति मालवीय नगर, जगतपुरा, प्रताप नगर, मानसरोवर, सीतापुरा या सांगानेर जैसे इलाकों में प्लॉट या जमीन खरीदता है, तो अगले पांच साल में उसकी कीमत दोगुनी होने की पूरी संभावना है। एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर (property dealer) के अनुसार, इन इलाकों में फिलहाल 100 वर्ग गज जमीन की कीमत करीब 50 लाख रुपये तक है, जो पांच साल में बढ़कर करीब एक करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। इसके अलावा शिवदासपुरा और चाकसू (Shivdaspura and Chaksu) जैसे इलाकों में अभी अपेक्षाकृत कम दाम पर प्रॉपर्टी उपलब्ध है।

जयपुर के बाहरी इलाकों में तेजी से बढ़ती बसावट-
एक रिपोर्ट क मुताबिक, जयपुर के मुख्य शहर में खरीद के लिए जमीन अब बहुत कम बची है और जो उपलब्ध है, वह आम लोगों के बजट से बाहर है। इसी कारण पिछले छह-सात वर्षों में शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर बाहरी इलाकों में सबसे ज्यादा बसावट देखी जा रही है।

खासकर आगरा रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड (delhi road), अजमेर रोड और टोंक रोड के आसपास लगातार नई कॉलोनियां विकसित (New colonies developed) हो रही हैं। इन क्षेत्रों में 100 वर्ग गज प्रॉपर्टी की कीमत (jaipur property price) वर्तमान में लगभग 20 से 30 लाख रुपये के बीच है। शहर की भीड़ से दूर, शांत वातावरण और भविष्य के निवेश के लिहाज से लोग इन इलाकों को तेजी से पसंद कर रहे हैं।

Disclaimer: यह खबर जयपुर में जमीन और प्रॉपर्टी से संबंधित वर्तमान संभावनाओं और स्थानीय प्रॉपर्टी डीलरों की राय के आधार पर तैयार की गई है। हमारी न्यूज साइट इस मामले में किसी भी तरह का दावा या गारंटी नहीं करती।