RBI Rules : सरकारी और प्राइवेट बैंक में आपका पैसा कितना सेफ, ग्राहकों को पता होना चाहिए RBI का ये नियम
HR Breaking News, Digital Desk- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर 6 महीने का बैन लगा दिया है. इस प्रतिबंध के कारण बैंक का नया कारोबार ठप हो गया है, और ग्राहकों को अपने जमा पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. नतीजतन, ग्राहकों के बीच गहरा संकट उत्पन्न हो गया है क्योंकि वे न तो अपने पैसे का उपयोग कर पा रहे हैं और न ही उसे वापस ले पा रहे हैं.
बैंक को हम हमेशा सुरक्षित विकल्प मान के चलते हैं कि यहां हमारा पैसा सुरक्षित रहेगा। लेकिन क्या सच है? अगर न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की तरह ही कोई बैंक डूब जाए या बैन लग जाए तो क्या आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं? या आपको आपकी जमा राशि में से कितना पैसा वापस मिलेगा? इन सब सवालों का जवाब RBI के नियम में है आइए जानते हैं.
बैंकों में कितना रहता है सुरक्षित-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, आप विभिन्न तरीकों से बैंक में जितना चाहें उतना पैसा जमा कर सकते हैं. हालांकि, यदि बैंक डूबता है या उस पर बैन लग जाता है, तो आपको अपना पैसा नियमों के अनुसार ही वापस मिलता है. उदाहरण के लिए, यदि किसी बैंक (bank) में चोरी या डकैती होती है, तो बैंक आपके जमा किए गए पैसों की कोई गारंटी नहीं देता है. इसीलिए, पैसे जमा करने से पहले बैंक की स्थिति का ध्यान रखना आवश्यक है.
कितना पैसा बैंक लौटाएगा?
डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन एक्ट (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation Act) 1961 की धारा 16 (1) के तहत बैंक में किसी भी तरह से जमा आपके पैसों पर सिर्फ 5 लाख रुपये तक ही गारंटी रहती है. अगर आपने अपने अकाउंट (account) में 10 लाख रुपए जमा किए हैं तो बैंक डूबने पर आपको सिर्फ 5 लाख रुपए ही वापस मिलेंगे. इससे ज्यादा का पैसा जमा है तो बैंक का नुकसान होने की स्थिति में आपका भी पैसा डूब जाएगा.
रिजर्व बैंक का डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation of Reserve Bank) आपके जमा पैसों की गारंटी लेता है, लेकिन ध्यान रहे कि यह पैसा किसी भी सूरत में 5 लाख से ज्यादा न हो. इससे ज्यादा पैसा होने बैंक आपको पूरा पैसा नहीं लौटाएगा.
RBI का नियम-
बैंक केवल 5 लाख रुपये तक की जमा राशि की गारंटी देता है, चाहे वह रकम विभिन्न प्रकार के खातों में हो. यदि आपके पास सेविंग अकाउंट (saving account), चालू खाता या फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) में कुल जमा राशि 5 लाख रुपये से अधिक है, तो भी आपको बैंक के नुकसान के मामले में सिर्फ 5 लाख रुपये ही वापस मिलेंगे.