Realme की सब ब्रांड DIZO भारत में जल्द ला सकती है अपने ये प्रोडक्ट्स, फ्लिपकार्ट से मिलाया हाथ

HR BREAKING NEWS. ealme की सबब्रांड DIZO को मई में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी भारत में अपने दो फीचर फोन्स लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा डीजो के ईयरबड्स से भी अगले महीने पर्दा उठ सकता है. चीनी टेक कंपनी Realme के हाल ही में लॉन्च हुए सब-ब्रांड DIZO जल्द ही भारत
 

HR BREAKING NEWS. ealme की सबब्रांड DIZO को मई में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी भारत में अपने दो फीचर फोन्स लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा डीजो के ईयरबड्स से भी अगले महीने पर्दा उठ सकता है.

चीनी टेक कंपनी Realme के हाल ही में लॉन्च हुए सब-ब्रांड DIZO जल्द ही भारत में अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि ये प्रोडक्ट्स अगले महीने भारतीय बाजार में उतार सकती है. कंपनी ने इसके लिए फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिलाया है. डीजो भारत में एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम, स्मार्ट केयर के अलावा एक्सेसरीज के जरिए अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी.

फीचर फोन हो सकते हैं लॉन्च
खबरों के मुताबिक DIZO एक जुलाई को अपने दो फीचर फोन Dizo Star 500 और Dizo Star 300 को भारतीय बाजार में उतार सकती है. DIZO Star 500 में डुअल सिम स्लॉट, बड़ी स्क्रीन, फिजिकल बटन और 1,830mAh की बैटरी दी जा सकती है. फोन के रियर पैनल में कैमरा लगा होगा. इसके अलावा DIZO Star 300 फोन में छोटी स्क्रीन और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ कैमरा दिया जा सकता है. ये फोन में 2,500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है.

ईयरबड्स भी हो सकते हैं लॉन्च
इन फीचर फोन्स के अलावा DIZO अगले महीने Go Pods और Go Pods D ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकता है. ये ईयरबड्स रियलमी बड्स एयर 2 के रिब्रांडेड वर्जन हो सकते हैं. इनमें बड़ी बैटरी, टच कंट्रोल और बेहतरीन साउंड मिल सकता है.

इनसे होगा मुकाबला
DIZO के फीचर फोन्स का मुकाबला Nokia 110 4G और Nokia 105 4G से होगा. इनमें 1.8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 120×160 पिक्सल है. इनमें म्यूजिक सपोर्ट के साथ FM रेडियो भी दिया गया है. इनमें 32 GB तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं. नोकिया के इन दोनों फोन्स में एलईडी फ्लैश दिया गया है जो टॉर्च का काम करती है. इनमें 1020 mAh की बैटरी दी गई है जो कई दिन तक आपका काम चला सकती है.