2 लाख की FD पर मिल रहा 43,999 रुपये ब्याज, निवेश करने से पहले चेक कर लें नई ब्याज दरें

Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके फायदे की है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में एक ऐसे बैंक की एफडी की बारे में बताने जा रहे है. जिसमें दो लाख की एफडी पर 43,999 रुपये ब्याज मिल रहा है... ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें नई ब्याज दरें-

 

HR Breaking News, Dgital Desk- (Bank FD) बैंक एफडी अधिकांश लोगों के लिए पसंदीदा निवेश विकल्प है क्योंकि इसमें पूंजी सुरक्षित रहती है और निश्चित रिटर्न मिलता है. सभी बैंक एफडी की पेशकश करते हैं, और ब्याज दरें बैंकों तथा अवधियों के अनुसार भिन्न होती हैं. यदि आप एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो सबसे अच्छी ब्याज दर वाली एफडी का चुनाव करें ताकि आपको अधिकतम रिटर्न मिल सके. 

आज हम आपको अपनी इस खबर में देश के प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक की एफडी और उसमें मिलने वाले रिटर्न के बारे में बताने वाले हैं. हम आपके बताएंगे कि एक्सिस बैंक की एफडी में 2 लाख रुपये निवेश कर आप कितना रिटर्न पा सकते हैं-
 

Axis Bank एफडी-

-  1 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दरें 6.25 प्रतिशत है. ऐसे में अगर आप इस एफडी में 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी (maturity) पर कुल 2,12,796 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 12,796 रुपये का मुनाफा होगा.

- 2 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दरें 6.60 प्रतिशत है. ऐसे में अगर आप इस एफडी में 2 लाख रुपये निवेश (invest) करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 2.27.976 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 27,976 रुपये का मुनाफा होगा.

-  3 साल की अवधि वाली एफडी (FD) की ब्याज दरें भी 6.60 प्रतिशत है. ऐसे में अगर आप इस एफडी में 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 2,43,399 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 43,999 रुपये का मुनाफा होगा.

-  5 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दरें (fd interest rates) भी 6.60 प्रतिशत है. ऐसे में अगर आप इस एफडी में 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 2,77,445 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 77,445 रुपये का मुनाफा होगा.