Savings Account Cash Deposit Limit : बैंक अकाउंट में इस लिमिट से ज्यादा कैश जमा कराने पर इनकम टैक्स विभाग लेगा एक्शन, जानिए नियम

Savings Account Cash Deposit Limit : अक्सर लोगों को लगता है कि वे बैंक खाते में कभी भी कितनी भी नकदी जमा कर सकते हैं. लेकिन अगर आप बैंक में एक तय लिमिट से ज्यादा कैश जमा करते हैं, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की नजर आप पर जा सकती है... ऐसे में बेहतर इससे जुड़े नियमों को जान लेना-
 

HR Breaking News, Digital Desk- (Savings Account Cash Deposit Limit) अक्सर लोगों को लगता है कि वे बैंक खाते में कभी भी कितनी भी नकदी जमा कर सकते हैं, खासकर शादी, संपत्ति सौदों या आपातकालीन स्थितियों में मिली बड़ी रकम के मामले में. लेकिन अगर आप बैंक में एक तय लिमिट से ज्यादा कैश जमा करते हैं, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की नजर आप पर जा सकती है. इसीलिए जरूरी है कि आप बैंक के कैश डिपॉजिट नियमों (cash Deposit Rules) को ठीक से समझ लें.

सेविंग अकाउंट में कैश जमा करने की लिमिट-

अगर आप अपने बचत खाते (Savings Account) में 10 लाख रुपये से अधिक नकद जमा करते हैं, तो सावधान हो जाइए! बैंक को वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) में 10 लाख रुपये या उससे अधिक के कुल नकद जमा की जानकारी आयकर विभाग को देनी होती है. इसका मतलब है कि यदि आप एक साल में इस सीमा से अधिक नकद जमा (Savings Accounts Cash Deposit Limit) करते हैं, तो बैंक आपकी यह जानकारी टैक्स विभाग के साथ साझा करेगा.

करेंट अकाउंट के लिए अलग लिमिट-

करेंट अकाउंट यानी बिजनेस अकाउंट में यह लिमिट  (Current Account Limit) ज्यादा है. अगर एक साल में 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा कैश जमा किया गया, तो यह भी इनकम टैक्स की नजर में आ जाता है. ऐसे में अगर आप बिजनेसमैन हैं और अक्सर बड़े अमाउंट कैश में जमा करते हैं, तो ट्रांजैक्शन (transaction) का पूरा रिकॉर्ड रखें और प्रूफ संभाल कर रखें.

एक बार में कितना कैश जमा कर सकते हैं?

ऐसे तो बैंक (Bank) की तरफ से एक बार में कैश जमा करने की कोई तय लिमिट (limit) नहीं है. आप चाहे तो 2 लाख या 5 लाख रुपये तक की रकम भी एक साथ जमा कर सकते हैं. लेकिन अगर आपकी रकम बड़ी है और आपकी इनकम (income) या सोर्स क्लियर नहीं है, तो टैक्स विभाग (Income tax department) सवाल कर सकता है.

2 लाख से ज्यादा जमा करने पर पैन जरूरी-

अगर आप एक बार में 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा कैश बैंक में जमा करते हैं, तो आपको पैन नंबर (PAN Number) देना जरूरी होता है. बिना पैन के बैंक 2 लाख रुपये से ज्यादा की नकद राशि स्वीकार नहीं करता.

जानिए नियम वरना पड़ सकता है जुर्माना-

अगर आपने तय लिमिट से ज्यादा कैश जमा किया और उसका सोर्स नहीं बता पाए, तो इनकम टैक्स विभाग आपको नोटिस भेज सकता है. ऐसे में जुर्माना भी लग सकता है और आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं. इसलिए जितना हो सके डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करें और अगर कैश लेन-देन करते हैं तो उसका रिकॉर्ड जरूर रखें.अगर आप भी कभी नकद में बड़ी रकम जमा करने की सोच रहे हैं, तो इन नियमों को जरूर ध्यान में रखें.

निर्धारित सीमा से अधिक नकद जमा करने और उसका स्रोत (source) न बता पाने पर आयकर विभाग (Income Tax Department) नोटिस भेज सकता है, जिससे जुर्माना (fine) लग सकता है और आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसे में जितना हो सके डिजिटल भुगतान (digital payment) का उपयोग करें. यदि नकद लेनदेन करते हैं, तो उसका रिकॉर्ड (record) अवश्य रखें.