Savings Account : बैंक खाते में इस लिमिट से ज्यादा कैश जमा कराना पड़ जाएगा भारी, इनकम टैक्स विभाग भेज देगा नोटिस

income tax rules: बैंक खाते में कैश जमा कराने की भी एक लिमिट है। इस लिमिट को क्रॉस करके कैश जमा कराना आपको भारी पड़ सकता है। इस पर आयकर विभाग आपको नोटिस (income tax notice) भेजकर जवाब मांग सकता है। अगर आप सही से जवाब नहीं दे पाते हैं तो विभाग आप पर कार्रवाई भी कर सकता है। इससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसलिए खाते में कैश जमा कराने की लिमिट (cash deposit limit ) को लेकर बनाए गए नियम जरूर जान लें।

 

HR Breaking News -(income tax rules)। वैसे तो बचत खातों को पैसे जमा करने व जरूरत में पैसे निकलवाने के लिए ही खोला जाता है। लेकिन आयकर विभाग के अनुसार बचत खाते में एक लिमिट से ज्यादा रुपये कैश (cash deposit limit) में जमा कराना ग्राहक को भारी पड़ सकता है। विभाग आपसे इस लिमिट को क्रॉस करने पर नोटिस भेजकर जवाब मांग सकता है। जवाब न देने पर आपको विभाग (income tax department) की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा, इसके लिए आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।

 


एक वित्तीय वर्ष में कैश जमा कराने की लिमिट-

 


एक वित्तीय वर्ष में आप सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपये से अधिक रुपये नकद रूप में जमा करते हैं तो आपसे आयकर विभाग (income tax department) नोटिस भेजकर जवाब मांग सकता है। इनकम टैक्स विभाग आपसे पूछ सकता है कि इतना पैसा कहां से आया और इस पैसे का टैक्स (income tax rules) क्यों नहीं जमा कराया। आपको इसका उचित जवाब देना होगा। सवाल को समझते हुए सही से जवाब दें, इसके लिए आप विशेषज्ञ की मदद भी ले सकते हैं। 

1 दिन में कितने रुपये करा सकते हैं जमा-


एक दिन में 1 लाख रुपये से अधिक खाते में जमा करते हैं तो आपको आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है। बेशक इसके लिए आपने एक साल में 10 लाख रुपये की लिमिट (cash deposit limit rules) पार नहीं की हो। बचत खाते में रुपये जमा कराने के आयकर विभाग के नियमों की जानकारी रखें। अगर आय का सुबूत रखेंगे तो कई परेशानियों से दूर रहेंगे।

आयकर विभाग ने इसलिए लागू किया नियम-


आयकर विभाग ने टैक्स चोरी (tax evasion) को रोकने के लिए, काले धन पर लगाम लगाने के लिए कैश जमा कराने की लिमिट का नियम बनाया है। विभाग के अनुसार भारी मात्रा में कैश जमा कराने वाला आय का स्रोस छिपाते हुए ऐसा कर सकता है, इसलिए नियमों के अनुसार नोटिस (income tax notice) भेजकर जवाब मांगा जाता है।

बैंक खाता हो सकता है फ्रीज, सजा का भी नियम-


आयकर विभाग के नोटिस (IT notice rules) का जवाब समय पर व उचित ढंग से देने में असमर्थ रहते हैं या आपके पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं, तो आपका खाता फ्रीज (account freeze kab hota h) हो सकता है और जेल भी जाना पड़ सकता है।

इन बातों का रखें हमेशा ध्यान


- बैंक अकाउंट में पैसा जमा (Cash Deposit Limits for Savings Accounts ) करते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। खाते में बड़ी रकम राशि जमा करते समय उसके स्रोस का सबूत जरूर रखें। एक रसीद, बैंक ट्रांसफर स्लिप, या एक लेन-देन का ब्यौरा इसका प्रूफ हो सकता है।
- यह सबूत ऐसा हो जिससे पता चल सके कि यह पैसा कहां से आया है। यह सैलरी का पैसा है, कोई गिफ्ट है या कोई लोन आदि चुकाया गया है।
- आपके खाते की राशि टैक्सेबल इनकम (taxable income) में आती है तो इसे आयकर रिटर्न में भरें व आयकर विभाग को जानकारी दें।
- छोटे-छोटे लेनदेन में आप बड़ी रकम खाते में जमा (Cash Deposit Limit in Savings Account ) कर सकते हैं। एक ही दिन में या एक बार में बहुत बड़ी रकम जमा न करें।