हो गया एलान, SBI और ICICI ग्राहकों को बैंक में रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस 

Bank news : खाते को सही तरीके से चलाने के लिए आपको खाते में मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है और इसी को लेकर हाल ही में देश के इन बड़े बैंकों ने अपने नियम बदल दिए हैं | आइये जानते हैं 

 

HR Breaking News, New Delhi :  बैंक हम सभी लोगों के जीवन का एक बहुत अभिन्न हिस्सा है जहां हम बिना की डर के अपने पैसों को आसानी से सेव करके रख सकते हैं. बैंक अपने कस्टमर्स को सेविंग खाते (Saving Account Minimum Balance) पर कई तरह की सुविधाएं देते हैं, लेकिन इन सुविधाओं के साथ ही ग्राहकों को कुछ जरूरी नियम कानून का भी पालन करना पड़ता है.

इसमें नियमों में सबसे अहम हैं सेविंग खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Saving Account Minimum Balance Rules)  करना. बता दें कि हर बैंक अपने मिनिमम एवरेज बैलेंस के नियम को खुद तय करता है. अगर किसी व्यक्ति के खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं किया जाता है तो बैंक उससे जुर्माना (Penalty) वसूल सकता है.

SBI से लेकर Pan card और 2000 के नोट तक, आज से बदल जायेंगे ये सारे नियम


बता दें कि मिनिमम बैलेंस वह राशि है जो हर व्यक्ति को कम से कम अपने खाते में रखनी चाहिए. मिनिमम बैलेंस का राशि हर बैंक का अलग-अलग होता है. अगर आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो आपको बैंक को जुर्माना देना पड़ सकता है. देश के दो बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग मिनिमम बैलेंस राशि तय की है. अगर आप भी दोनों बैंके के करोड़ो ग्राहकों में से एक हैं तो हम आपको दोनों बैंकों के इस रूल के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

SBI के खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस का रूल्स-

SBI से लेकर Pan card और 2000 के नोट तक, आज से बदल जायेंगे ये सारे नियम


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Minimum Balance Rules) ने अपने खातों में एरिया के हिसाब से मिनिमम बैलेंस का रूल तय कर रखा है. अगर आपका खाता शहरी क्षेत्र की ब्रांच में तो आपको अपने खाते में कम से कम 1,000 रुपये रखना जरूरी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस की राशि है 1,000 रुपये. वहीं बका करें अगर मेट्रो सिटी की तो यह राशि 3,000 रुपये तय की गई हैं.

ICICI बैंक खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस का रूल्स-
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Minimum Balance Rules) ने भी एरिया के हिसाब से मिनिमम बैलेंस की राशि तय कर रखी हैं. अगर आपको खाता शहरी या मेट्रो सिटी में हैं तो आपको कम से कम 10,000 रुपये का बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है. वहीं सेमी अर्बन में यह राशि 5,000 और ग्रामीण इलाकों में यह राशि कम से कम 2,500 रुपये होनी चाहिए. ऐसे न होने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता हैं. 

SBI से लेकर Pan card और 2000 के नोट तक, आज से बदल जायेंगे ये सारे नियम

जल्द खत्म हो सकता है मिन‍िमम बैलेंस रखने का नियम


जहां एक ओर बैंकों द्वारा मिन‍िमम बैलेंस मेंटेन पर चार्ज वसूला जाता है वहीं इस पर वित्त राज्यमंत्री भगवंत कराड ने अहम बयान द‍िया है। मंत्री ने कहा क‍ि बैंकों के निदेशक मंडल म‍िन‍िमम बैलेंस (bank account minimum balance) नहीं रखने वालों के खातों पर जुर्माना खत्म करने का फैसला ले सकते है।  कराड ने एक सवाल के जवाब में कहा था क‍ि Bank पूरी तरह स्वतंत्र निकाय (independent body) होते हैं।  बैकों का निदेशक मंडल म‍िन‍िमम बैलेंस मेंटेन (balance maintenance) नहीं करने पर लगने वाले जुर्माने को खत्म कर सककरने का फैसला ल‍िया जा सकता है। 

SBI से लेकर Pan card और 2000 के नोट तक, आज से बदल जायेंगे ये सारे नियम


बीते  प‍िछले द‍िनों मीड‍िया की तरफ से वित्‍त राज्यमंत्री कराड (Minister of State for Finance) से खाते के म‍िन‍िमम बैलेंस मेंटेन करने से जुड़ा सवाल पूछा गया था। मीड‍िया की ओर से सवाल क‍िया था क‍ि क्या केंद्र बैंकों को इस पर आदेश देने का विचार कर रहा है कि जिन खातों में जमा राशि न्यूनतम निर्धारित स्तर से नीचे चली जाती है, उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाए।  इस पर उन्‍होंने ये न‍िर्णय बैंकों की ओर से ल‍िये जाने की बात कही।  अगर बैंकों की तरफ से ये फैसला ल‍िया जाता है तो इसका फायदा छोटे-बड़े सभी बैंकों के ग्राहकों (Banks customers ) को होगा।