SBI बैंक स्पेशल एफडी पर दे रहा तगड़ा ब्याज, 2 लाख के निवेश पर मिलेगा 18532 का रिटर्न 

SBI Special FD Investment : बैंकों की ओर से आम आदमी के लिए कई सारी इन्वेस्टमेंट स्कीमें चलाई जाती है, इन स्कीमों में से कुछ स्कीमें सीमित समय के लिए चलाई जाती है। अगर आप भी हाल फिलहाल में  एफडी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी भी आपके पास  SBI (SBI FD Scheme) की इन स्पेशल एफडी में निवेश कर बंपर रिटर्न पाने का सुनहरा मौका है। एसबीआई की ये दोनों एफडी 31 मार्च को बंद होने जा रही है। 
 

HR Breaking News - (FD Rates)। इन्वेस्टमेंट के मामले में एफडी एक बेहद ही उम्मदा ऑप्शन है। कुछ समय पहले भारतीय स्टेट बैंक की ओर से 2 ऐसी स्पेशल एफडी स्कीम चलाई गई  थी। जिनमे से एक  अमृत वृष्टि (SBI Amrit Vrishti) एफडी स्कीम है और दूसरी अमृत कलश (SBI Amrit Kalash) योजना है इनसे  ग्राहकों को  धांसू रिटर्न मिल रहा है ओर आप भी एसबीआई की इन एफडी में निवेश कर बंपर रिटर्न का लाभ ले सकते हैं।

एसबीआई बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम-


आप चाहे तो  एसबीआई की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम (SBI's Amrit Vrishti FD Scheme)  में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की शुरुआत 16 जुलाई 2024 को की गई थी और अब इस स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। इस स्कीम में आप 444 दिन के लिए निवेश कर सकते हैं और 444 दिनों की एफडी (Amrit Vrishti FD interest rate) में निवेश के तहत आम ग्राहकों के लिए 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है और वहीं, सिनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दरें 7.75 प्रतिशत है। 

अगर आप इस स्कीम में 2 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 444 दिन बाद यानी मैच्योरिटी (Amrit Vrishti FD maturity) पर आपको यह रकम बढ़कर 2,18,532 रुपये हो जाएगी यानी  हिसाब लगाया जाए तो आपको 18,532 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। 

कब बंद हो रही एसबीआई की ये स्कीम-

इसके साथ ही  एसबीआई की अमृत कलश एफडी (SBI's Amrit Kalash FD) स्कीम भी बेस्ट हो सकती है। एसबअीआई की इस स्कीम में 400 दिनों के लिए निवेश कर बंपर रिटर्न पा सकते हैं। इस योजना की शुरुआत 12 अप्रैल 2023 को शुरू की गई थी जो अब 31 मार्च 2025 को बंद होने जा रही है। 


इस योजना में निवेश के तहत आम ग्राहकों को  7.10 प्रतिशत ब्याज (SBI's Amrit Kalash FD interest rate) मिलता है और सिनियर सिटीजन को ये ब्याज दरें 7.60 प्रतिशत दी जाती हैं। इसके साथ ही अगर  आप इस स्कीम में 2 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 400 दिन बाद यानी मैच्योरिटी पर यह रकम बढ़कर 2,15,562 रुपये हो जाएगी यानी कि देखा जाए तो इस स्कीम में इस रकम के निवेश के तहत आपको 15,562 रुपये ब्याज के मिलेंगे। वहीं, सिनियर सिटीजन (Senior cititzen Fd rates) को मैच्योरिटी पर 2,16,658 रुपये मिलेंगे।

कैसे कर सकते हैं इन योजनाओं में निवेश-


वैसे तो एसबीआई (SBI best FD Scheme) की ये दोनो स्कीमें बेस्ट है। आप चाहे तो एसबीआई की इन दोनों स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए 2 तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इन योजनाओं में निवेश के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ पास के  एसबीआई ब्रांच में जाना होगा। इसके अलावा अगर आपका एसबीआई (high return fd) में अकाउंट है तो आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं।