SBI ने कर दी सीनियर सिटीजंस की बल्ले बल्ले

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बहुत खास एलान कर दिया है जिससे वरिष्ठ नागरिकों को तगड़ा फायदा होगा।  आइये विस्तार से जानते हैं  

 

HR Breaking News, New Delhi :  आरबीआई रेपो रेट 6.5 फीसदी होने के बाद से निजी और सरकारी क्षेत्र के बैंकों ने एफडी सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. कई बैंकों ने नागरिकों को अधिक बचत करने का मौका देते हुए स्पेशल एफडी स्कीम्स शुरू की हैं. इसी क्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सीनियर निवेशकों को अतिरिक्त बचत करने का मौका देते हुए स्पेशल स्कीम एसबीआई सर्वोत्तम में निवेश का मौका दिया है.

एसबीआई एफडी नवीनतम ब्याज दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल के टेन्योर वाली एफडी पर निवेश करने का मौका दे रहा है. इन अवधि के लिए एसबीआई 3.50 प्रतिशत ब्याज दर से लेकर 7.50 प्रतिशत के बीच ब्याज दर देने की पेशकश की है. बैंक के अनुसार निवेशक इन एफडी स्कीम्स पर 2 करोड़ रुपये से कम की राशि निवेश कर सकते हैं.

Railway Station: यात्री हुए खुश, अब सिर्फ 10 रूपए में मिलेगी टिकट

एसबीआई सर्वोत्तम एफडी ब्याज दर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के जमाकर्ताओं को नियमित एफडी की तुलना में अधिक ब्याज दर देने के लिए स्पेशल सर्वोत्तम एफडी स्कीम में निवेश करने का मौका दे रहा है. यह स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है और इसका टेन्योर 1 और 2 साल निर्धारित है. एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्कीम (SBI Sarvottam FD Scheme) में जमा राशि पर बैंक 7.9 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है. एसबीआई सर्वोत्तम एफडी में एक साल के टेन्योर पर निवेश करने वाले इनवेस्टर्स को बैंक 7.6 फीसदी की ब्याज दर देता है.

सीनियर्स वी केयर एफडी से भी बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं
एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम (SBI We Care FD Scheme) में सीनियर सिटीजंस 5 साल और 10 साल के टेन्योर पर निवेश कर सकते हैं. इस पर ब्याज दर 7.50 प्रतिशत निर्धारित है. एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम वी केयर को बैंक की शाखा में जाकर, नेट बैंकिंग या योनो ऐप का उपयोग करके बुक किया जा सकता है. एसबीआई वी केयर एफडी स्कीम पर लोन लिया जा सकता है.

Indian Railways : इस दिन से चलेगी मिनी वन्दे भारत ट्रेन, असली वन्दे भारत से ऐसे होगी अलग