SBI, HDFC Bank, ICICI और यस बैंक ने FD निवेशकों को दिया बड़ा तोहफा 

Fixed Deposit Interest Rate - अगर आप एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं और ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों की तालश कर रहे हैं। तो ये खबर आपके काम की है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने मौजूदा समय में फिकस्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इन बैंकों की एफडी में निवेश कर कम समय में मोटा फंड जोड़ सकते हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं - 

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बदलाव नहीं करने से बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं। हाल के दिनों में कई बैंकों ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर में बदलाव किया है। इनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank FD Rate), केनरा बैंक, PNB यस बैंक समेत कई बड़े बैंक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि जुलाई महीने में कौन बैंक सबसे अधिक एफडी पर ब्याज दे रहा है। ब्याज दर की तुलना कर आप एफडी (FD Rates) पर ज्यादा रिटर्न ले पाएंगे। 


एसबीआई एफडी ब्याज दरें


एसबीआई (SBI) सामान्य नागरिकों के लिए 3.50% से लेकर 7.10% तक एफडी (FD) पर ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 7.60% के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है। SBI की वेबसाइट के अनुसार, "400 दिन" (अमृत कलश) की विशिष्ट अवधि योजना पर 7.10% की दर से ब्याज मिल रहा है। यह योजना 30 सितंबर 2024 तक वैध रहेगी। 

ICICI बैंक में FD पर ब्याज दरें


ICICI बैंक आम नागरिकों को 3% से 7.20% और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को 3.50% से 7.75% के बीच एफडी पर ब्याज दर दे रहा है। 15 महीने से 18 महीने से कम अवधि के लिए 7.75% और 7.20% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 

एचडीएफसी बैंक में एफडी पर ब्याज दरें


एचडीएफसी बैंक एफडी  (HDFC Bank FD Rate) पर आम नागरिकों को 3% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.75% के बीच ब्याज दर दे रहा है। 18 महीने से 21 महीने की अवधि के लिए 7.25% और 7.75% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 

केनरा बैंक में एफडी पर ब्याज दरें


केनरा बैंक (Canara Bank) 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर सामान्य लोगों को 4 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत की ब्याज दरें प्रदान कर रहा है। 444 दिनों की अवधि के लिए एफडी पर 7.25% और 7.75% की उच्चतम ब्याज दर प्रदान की जाती है। 

पीएनबी में एफडी पर ब्याज दरें


पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आम नागरिकों को 3.50% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 7.75% के बीच एफडी पर ब्याज दे रहा है। 400 दिनों की अवधि के लिए 7.25% और 7.75% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 

यस बैंक में FD पर ब्याज दरें


यस बैंक (Yes Bank) आम नागरिकों को 3.25% से 8% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.75% से 8.50% के बीच ब्याज दर दे रहा है। 18 महीने की अवधि के लिए 8% और 8.50% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।