SBI ने कर दी मौज, 5 साल के लिए दे रहा 10 से 25 लाख का लोन, ये लोग उठा सकते हैं लाभ

SBI Scheme : अगर आप नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं और लोन लेने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को पांच साल के लिए 10 से 25 लाख रुपये का लोन दे रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कैसे ले सकते हैं लोन...

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप बिजनेस करते हैं और उस बिजनेस को बड़ा करना चाहते हैं तो इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से आपको मदद मिल सकती है. क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक आपके लिए बेहतर स्कीम लेकर आई है. जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं,

वहीं अगर आप छोटे स्तर से अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपको उसके लिए फंडिंग की जरूरत पड़ जाए तो ऐसी स्थिति में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और थोक/खुदरा व्यापार में लगे छोटे कारोबारियों को उनकी जरूरतों के लिए सिम्पलीफाइड स्मॉल बिजनेस लोन (SSBL) देता है. जिससे वह अपना बिजनेस छोटे स्तर से आसानी से शुरू कर सके या फिर अपने बिजनेस को बड़ा कर सके।

जानें लोन, रिपेमेंट की डिटेल

एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, Simplified Small Business Loan स्कीम में 25 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. अगर आप अपने बिजनेस को बड़ा या फिर शुरू करना चाहते हैं तो इसके आप अंतर्गत बैंक से 10 लाख से 25 लाख रुपये तक का लोन आसान शर्तों पर ले सकते हैं।

बता दें कि इसमें आपको कोलेटरल सिक्युरिटी देनी पड़ती है, जोकि लोन अमाउंट की 40 फीसदी रहती है. इस लोन के रिपेमेंट के लिए 5 साल तक का समय दिया जाता है. यह लोन 10 प्रतिशत के मार्जिन संबंधी जरूरत (स्टॉक और रिसीवेबल्स के रूप में) और 40% की न्यूनतम कोलैटरल के साथ ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में ऑफर किया जाता है।


वहीं एसबीआई का कहना है कि जिस जगह से लोन के लिए अप्लाई किया गया है, वहां कारोबारी कम से कम 3 साल से बिजनेस चला रहा हो. अगर बिजनेस किराये की जगह पर है, तो मालिक के साथ रेंट एग्रीमेंट होना बहुत ही जरूरी है. इसके साथ ही कम से कम दो साल से करंट अकाउंट होना भी जरूरी है।

लोन के लिए देनी होगी 7500 रुपये प्रोसेसिंग फीस

आपको बता दें कि एसबीआई ने अपने SSBL को एक्टर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेडिंग रेट (EBLR) से लिंक्ड कर दिया है. यह कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग पर उपलब्ध होंगे. स्माल बिजनेस के लोन की ब्याज दरें लोन अमाउंट पर भी निर्भर करती हैं।

 एसबीआई का EBLR 8.05%+CRP+BSP है. सिम्प्लीफाइड स्माल बिजनेस लोन के लिए 7500 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. इसमें प्रोसेसिंग फीस, ईएम चार्जेज, डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज, जांच-पड़ताल, कमिटमेंट चार्जेज और रेमिटेंस चार्जेज भी शामिल रहते हैं।