SBI ने की मौज, इन लोगों को दे रहा सस्ता लोन, जानिये 5 लाख के लोन पर कितनी बनेगी मंथली EMI
HR Breaking News : (Personal Loan Interest Rate) आजकल पैसे की जरूरत होते ही हर कोई सबसे पहले लोन लेने की और भागता है। कई बार मेडिकल इमरजेंसी या शादी के चलते लोगों को अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है। कई लोग ऐसे होते हैं, जो मुश्किल समय के लिए पैसा इकट्ठा नहीं करते हैं। ऐसी स्थिति में कई लोग बैंक से लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा करते है।
बैंक द्वारा लोगों की निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए Personal Loan दिया जाता है। अन्य सभी लोन में से पर्सनल लोन मिलना आसान होता है। ऐसे में आप अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
अगर आप भी पर्सनल लोन लेने की तैयारी कर रहे है तो SBI आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। SBI अपने ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर (personal loan offer) करता है। हम आपको बता दें कि पर्सनल लोन की ब्याज दरें (Personal Loan Interest Rate) बाकी लोन की तुलना में ज्यादा होती है। ऐसे में केवल जरूरी कामों के लिए ही बैंक से पर्सनल लोन लें।
SBI से इन लोगो को मिलेगा सस्ता Personal Loan
अगर बात पर्सनल लोन पर लगने वाले ब्याज दरों की करे तो स्टेट बैंक आफ इंडिया अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन 12.60 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से ऑफर करता है लेकिन कुछ लोगों को SBI कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर करता है।
ये लोग राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारी (central government employees) होते हैं। इसमें पुलिस, रेलवे जैसे क्षेत्र के कर्मचारी शामिल होते हैं। ऐसे लोगों को SBI 11.60 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर लोन ऑफर करता है।
5 लाख के पर्सलन लोन पर इतनी बनेगी महीने की EMI
अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है और आप SBI से 5 साल के लिए पांच लाख का पर्सनल लोन ले रहे है तो आपको हर महीने 11,021 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। ऐसे में 1,61,285 रुपये केवल ब्याज के रूप में देने होंगे।