SBI ने सीनियर सिटीजन की कर दी मौज ही मौज, FD में 1 लाख के निवेश पर 44 हजार रुपये ब्याज
FD rates : आमतौर पर पैसे निवेश करने के लिए बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं, जहां आप इन्वेस्टमेंट करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन जब बात बिना किसी जोखिम के लिए तगड़ा रिटर्न की बात आती है तो सभी एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को चुनते हैं। अगर आप एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो इस समय देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई ग्राहकों को एफडी पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है। चलिए जानते हैं -

HR Breaking News - (Fixed Deposit Interest Rate)। हर कोई अपने पैसों को सही जगह निवेश करके मोटा मुनाफा कमाना चाहता है। लेकिन यह एक यह इतना भी आसान नहीं है अगर आप सही इन्वेस्टमेंट विकल्प का चुनाव नहीं कर पाते हैं तो भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ऐसे में सुरक्षित निवेश और ज्यादा रिटर्न देने के मामले में एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (FD) का विकल्प सबसे बेस्ट है।
भारत में निवेश के मामले में एफडी सबसे लोकप्रिय विकल्प है। इसका कारण यह है कि एफडी में आपका पैसा सेफ रहता है और इसमें फिकस्ड ब्याज मिलता है। यदि आप भी FD में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल, देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर तगड़ा ब्याज प्रदान कर रहा है।
SBI बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों के समय-समय पर स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme) में पेश करता रहता है, जिनमें आम एफडी की तुलना में सबसे अधिक ब्याज दर मिलती है। इस समय बैंक की ये खास FD स्कीम 31 मार्च 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध है। इसके बाद यह स्कीमें बंद हो जाएगी।
1- SBI Amrit Vrishti
भारतीय स्टेट बैंक की अमृत वृष्टि एफडी (SBI Amrit Vrishti FD) एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम है, जो सिर्फ 31 मार्च 2025 तक खुली है। इसके बाद यह योजना बंद हो जाएगी। इस स्कीम में आप 444 दिन के लिए निवेश कर सकते हैं। इस एफडी स्कीम में बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकी सीनियर सिटीजन को इस योजना के तहत 7.75 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
444 दिन की FD में निवेश करने पर कितना होगा प्रॉफिट?
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम यानी 444 दिन वाली एफडी (FD Best Rate) में 7.25 प्रतिशत ब्याज के तहत 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर यह अमाउंट 2,14,500 रुपये हो जाएगा। इसमें आपको 14,500 का मुनाफा होगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिक इस FD योजना में 7.25 प्रतिशत के साथ दो लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 2,15,500 रुपये की राशि बन जाएगी, जोकि सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं।
2- SBI Amrit Kalash
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Rates) योजना अमृत कलश में निवेश का मौका अब सिर्फ 31 मार्च 2025 तक है। यह एक लिमिटेड पीरियड स्कीम है, जिसकी अवधि 400 दिनों की है। इस स्कीम में सामान्य ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत ब्याज मिलता है, जबकि सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है।
1 लाख के निवेश पर होगा 7,781 मुनाफा -
अगर आप एसबीआई (SBI) की 400 दिन वाली एफडी योजना में 1 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपकी रकम 1,07,781 रुपये हो जाएगी। यानी आपको कुल 7,781 रुपये का रिटर्न मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में पैसे लगाते हैं तो एक लाख रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी पर अमाउंट 1,08,329 रुपये मिलेगा, यानी सीनियर सिटीजन को टोटल 8,329 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
3- SBI WECARE
भारतीय स्टेट बैंक (SBI FD Rates) वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम चला रहा है, जिसका नाम है एसबीआई वीकेयर एफडी (SBI WECARE FD) इस योजना के तहत 5 साल से कम से कम 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 1 प्रतिशत तक का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।
बैंक की रेगुलर कार्ड रेट (Regular Card Rate) पर सामान्य नागरिकों को जो ब्याज मिलता है, उससे 100 बेसिस प्वाइंट (1%) अधिक ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को उपबल्ध कराया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस स्पेशल एफडी (FD) पर मौजूदा समय में 7.50 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।
यदि कोई वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen FD Rates) लंबे समय के लिए निवेश करना चाहता है, तो SBI की यह एफडी योजना एक फायदेमंद साबित हो सकती है। ध्यान रहे, यह अतिरिक्त ब्याज केवल उन्हीं एफडी पर मिलेगा जिनकी अवधि 5 साल से कम और 10 साल से अधिक न हो।
1 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न -
यदि कोई सीनियर सिटीजन इस एफडी योजना में 1 लाख रुपये 5 साल की अवधि के लिए “स्पेशल टर्म डिपॉजिट” (Special Term Deposit) ऑप्शन के तहत अपने पैसा लगाता है, तो कंपाउंडिंग के साथ उन्हें मैच्योरिटी पर लगभग 1,44,000 रुपये तक की राशि मिलेगी। (अनुमानित)। यानी 5 साल में 44,000 रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है।