SBI ने फिर से शुरू कर दी 444 दिन वाली FD, अब इतना मिलेगा ब्याज
SBI - हाल ही में एसबीआई (State Bank Of India) ने अपनी 444 दिन वाली एफडी स्कीम को फिस से लॉन्च किया है. हालांकि इस बार स्कीम की ब्याज दरों में कुछ बदलाव किया गया है. जिसके चलते अब ग्राहकों को इतना ब्याज मिलेगा... इस स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (SBI Special FD Scheme ‘Amrit Vrishti’ Relaunched) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी 'अमृत वृष्टि' फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम को फिर से लॉन्च किया है, लेकिन इस बार ब्याज दरों में कमी की गई है. यह स्कीम उन ग्राहकों के लिए है जो निर्धारित अवधि के लिए अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन लंबी अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं खोलना चाहते. (SBI Bank FD Rates)
SBI स्पेशल FD पर अब कितना मिलेगा ब्याज?
इस बार अमृत वृष्टि स्कीम की अवधि 444 दिन ही रखी गई है, लेकिन ब्याज दर में बदलाव हुआ है. इसलिए अब :
आम ग्राहकों को 7.05% सालाना ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.25% था. यानी 20 बेसिस पॉइंट की कटौती हुई है.
सीनियर सिटीजन (senior citizen) को अब 7.55% सालाना ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.75% था.
सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से ऊपर) को 7.65% ब्याज मिलेगा.
ब्याज दरों में भले ही थोड़ी कटौती हुई हो, लेकिन यह दर अब भी कई दूसरी FD स्कीमों से ज्यादा मानी जा सकती है.
नई ब्याज दरें कब से लागू हैं?
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हैं. इसका मतलब है कि अब से जो भी ग्राहक इस स्कीम में निवेश करेंगे, उन्हें उपरोक्त ब्याज दरें ही मिलेंगी.
SBI की बाकी FD पर कितना ब्याज मिल रहा है?
अप्रैल 2025 में SBI की सामान्य एफडी योजनाओं (fd schemes) पर ब्याज दरें 3.50% से लेकर 6.9% तक हैं, जो निवेश की अवधि (7 दिन से 10 साल) पर निर्भर करती हैं. सबसे ज्यादा ब्याज 2 से 3 साल की FD पर मिल रहा है.
सीनियर सिटीजन को SBI की योजनाओं में 4% से लेकर 7.50% तक का ब्याज मिल रहा है. इसमें ‘SBI We-care’ स्कीम भी शामिल है, जिसमें 7 से 10 साल की अवधि पर उच्च ब्याज दर दी जाती है.
समय से पहले FD तोड़ने पर क्या लगेगा जुर्माना?
अगर आप अपनी FD तय अवधि से पहले तोड़ते हैं, तो बैंक पेनल्टी वसूलता है:
5 लाख रुपये तक की FD पर 0.50% जुर्माना देना होगा.
5 लाख से ज्यादा और 3 करोड़ से कम की FD पर 1% का जुर्माना लगेगा.
इसलिए FD करने से पहले उसकी अवधि और जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाना जरूरी है.
SBI की ‘अमृत वृष्टि’ FD स्कीम उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लगभग डेढ़ साल के लिए सुरक्षित ढंग से पैसा लगाना चाहते हैं, और जोखिम भरे विकल्पों से बचना चाहते हैं. हालांकि ब्याज दरों में थोड़ी कमी आई है, फिर भी SBI द्वारा दिया गया ब्याज दर अब भी आकर्षक है.