Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की मौज, 3 साल की FD पर इन बैंकों ने किया बंपर ब्याज का ऐलान
HR Breaking News, Digital Desk- (Bank fd) फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को कई लोग सुरक्षित मानते हैं क्योंकि इसमें शेयर बाजार की तरह गिरावट का जोखिम नहीं होता. निवेशकों को एक निश्चित ब्याज दर पर रिटर्न मिलता है, जो उन्हें स्थिरता प्रदान करता है. जो निवेशक अपने निवेश पर जोखिम नहीं लेना चाहते, उनके लिए एफडी एक अच्छा विकल्प है. (bank fd rates)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) एक आकर्षक निवेश विकल्प बना हुआ है, क्योंकि कई बैंक उन्हें सामान्य निवेशकों की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं. 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी पर 8 प्रतिशत से अधिक ब्याज मिलना आम बात है. यह उन्हें अपनी बचत पर बेहतर रिटर्न प्राप्त करने और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है.
टैक्स में मिलता है लाभ-
कौन सा बैंक दे रहा कितना ब्याज?
तीन साल की एफडी पर कई बैंक सीनियर सिटीजन को अच्छा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यह ब्याज दर 8 फीसदी से ज्यादा तक है। इन बैंकों में प्राइवेट सेक्टर से लेकर पब्लिक सेक्टर तक के बैंक शामिल हैं।
Axis Bank-
प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को सालाना 7.6% ब्याज दर पर एफडी दे रहा है। इस बैंक में ₹1 लाख की एफडी पर एक साल में ₹1,07,819 और तीन साल में ₹1,25,340 मिलेंगे। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक आकर्षक निवेश विकल्प है।
Bandhan Bank-
बंधन बैंक भी सीनियर सिटीजन को एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रहा है। यह बैंक निवेशकों को सालाना 7.75 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस बैंक में एक लाख रुपये की एफडी कराने पर एक साल बाद 1,07,978 रुपये मिलेंगे। वहीं एफडी तीन साल तक रखने पर 1,25,895 रुपये मिलेंगे।
RBL Bank-
प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी की सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। एक आप इस बैंक में एक लाख रुपये एक साल के लिए निवेश कर रहे हैं तो 1,08,243 रुपये मिलेंगे। वहीं तीन साल में यह निवेश बढ़कर 1,26,824 रुपये हो जाएगा। (private sector bank)DCB Bank-
यह बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। इस बैंक की सालाना ब्याज दर 8.05 फीसदी है। इस बैंक में एक लाख रुपये की एफडी कराने पर एक साल बाद यह रकम 1,08,296 रुपये हो जाएगी। वहीं तीन साल की एफडी (fd) पर यह रकम बढ़कर 1,27,011 रुपये हो जाएगी।