Silver Price Hike : चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में इतना हो जाएगा प्रति किलो का भाव

Silver Price Hike :बीते कुछ समय में चांदी की कीमतों में खूब तेजी देखी गई है और आज 30 दिसंबर को भी चांदी में भयंकर उछाल (Silver Price Hike) देखने को मिला है। अब इसी बीच चांदी की कीमतों को लेकर एक्सपर्ट ने राय दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि 2026 में चांदी की कीमतें नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं चांदी की कीमतों से जुड़े अपडेट के बारे में।

 

HR Breaking News - (Silver Price)। चांदी में ताबड़तोड़ तेजी का दौर जारी है। अभी खरमास चल रहा है और दिसंबर का महीना भी समाप्त होने को है, लेकिन चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारही है। बीते दिनों भी चांदी की कीमतों में ऐसी ही तेजी देखने को मिली थी। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आपके शहर में चांदी के रेट क्या चल रहे हैं और 2026 तक चांदी के दाम (Silver prices 2026) कहां पहुंच सकते हैं। 

 


कितने बढ़े चांदी के रेट 

 

एमसीएक्स में 1 किलो चांदी (1 kg silver in MCX) 2,33,890 प्रति किलो पर बेची जा रही है। MCX पर एक ही दिन में चांदी की कीमतों में 9461 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। अब तक चांदी की कीमतों ने 2,31,1000 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड बनाया है और 2,36,907 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड कायम किया है। 
बीते दिनों जहां सुबह चांदी (Chandi Ke rates) में 10 हजार रुपये प्रति किलो की तेजी देखी गई थी। वहीं, शाम होते ही इसमे 21 हजार रुपये की गिरावट आई है।


लखनऊ समेत अन्य शहरों में चांदी के रेट  

पटना में चांदी (Patna Silver Prices) 233,630 रुपये 1 किलो पर बिक रही है और जयपुर के सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 233,730 रुपये, कानपुर में चांदी के रेट 233,820 रुपये, लखनऊ में चांदी के रेट 233,820 रुपये, भोपाल में चांदी 234,000 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। वहीं, इंदौर में प्रति किलो चांदी का भाव 234,000 रुपये पर मौजुद है। चंडीगढ़ के सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 233,760 रुपये, रायपुर में चांदी के रेट 233,510 रुपये प्रति किलो पर मौजुद है।

इन्वेस्टर्स को दी गई ये सलाह 

एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2026 में चांदी (Silver rates in 2026) 3 लाख रुपये के आंकड़े पर पहुंच सकती है। उन्होंने इन्वेस्टर्स को चांदी में इन्वेस्ट करने से बचाव की सलाहदी है। अभी चांदी में चल रही जबरदस्त तेजी फ्रैश इन्वेस्टर्स के लिए ठीक नहीं है। हालांकि जब एक बार प्राइस स्टेबल हो जाएंगे तो आप चांदी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।


जानकारो ने कही ये बात 

जानकार ने चांदी (Silver Rates) में तेजी के चलते चिंता जताई है, उनका कहना है कि चांदी का इस समय में कई इंडस्ट्रियल प्रोसेस में इस्तेमाल किया जा रहा है। चांदी का कई इंडस्ट्रियल प्रोसेस में इस्तेमाल होने के चलते चांदी की कीमतों (Chandi Ke Rates)  में बढ़ती तेजी ने पूरी इंडस्ट्री को चिंता में डाल दिया है। चांदी का इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से लेकर सोलर और कई अन्य उत्पादों पर बड़ी मात्रा में यूज किया जा रहा है।