Silver Rate : चांदी की कीमतों में 4.65% की तूफानी तेजी, 14 दिन में हुई 48,000 रुपये महंगी 

Gold Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। आज 14 जनवरी को चांदी में 12 हजार रुपये यानी 4.65% की तेजी दर्ज की गई है। बीते कई दिनों से दोनों कीमती धातुओं के रेट रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे हैं। हाल ही में सामने आई नई रिपोर्ट के मुताबिक बीते 14 दिन में चांदी (Silver Rate) 48 हजार रुपये किलो से ज्यादा महंगी हुई। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं - 

 

HR Breaking News - (Gold-Silver Prices Today)। सोने-चांदी में ऐतिहासिक  उछाल आया है। बीते एक साल से दोनों में तूफानी तेजी दर्ज की जा रही है। आए दिन सोने व चांदी के रेट नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। आज बुधवार, 14 जनवरी को भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों सातवें आसमान पर जा पहुंची हैं। मकर संक्रांति के मौके पर जहां हर तरफ जश्न का माहौल है, वहीं सराफा बाजार (Bullion Market) में सोने और चांदी के भाव ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। सोना अब 1,50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। 


आज चांदी 2.87 प्रतिशत महंगी - 

आज 14 जनवरी को एक ही दिन में चांदी (Silver Price Hike) 12,000 से ज्यादा महंगी होकर 2,87,000 रुपये प्रति किलो के हाई रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंची है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मची उथल-पुथल और युद्ध जैसे हालातों ने कीमती धातुओं के रेट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। 

MCX पर चांदी ने लगाई लंबी छलांग - 

आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Silver rate) पर चांदी तगड़ी रफ्तार पकड़ ली है। चांदी ने सबके होश उड़ा दिये हैं। शुरुआत में मार्च में डिलीवरी वाली चांदी की कीमतों में 12,803 रुपये की तेजी आई है, जो करीब 4.65 प्रतिशत की इस तूफानी तेजी के साथ 2,87,990 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर (Silver Rate All-time High) पर पहुंच गई है यानी अब एक किलो चांदी खरीदने के लिए आपको 2 लाख 88 हजार रुपये खर्च करने होंगे। 


चांदी के साथ सोने ने भी लगाई छलांग - 


चांदी के साथ-साथ सोने के रेट भी तेजी से बढ़ रहे है। MCX पर फरवरी में सप्लाई होने वाला सोना (MCX Gold Rate) 932 रुपये महंगा होकर 1,43,173 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहा था। सोने और चांदी की इन कीमतों ने आज बाजार के पुराने सभी रिकॉर्ड्स को इतिहास बना दिया है।
हैरानी की बात यह है कि साल 2026 शुरू हुए अभी महज 14 दिन ही बीते हैं और चांदी की कीमत में 48,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा महंगी हो चुकी है। इस रफ्तार ने चांदी को साल 2026 का अब तक का सबसे बेहतरीन रिटर्न देने वाला एसेट बना दिया है। 

इस वजह से बढ़ रहे सोने-चांदी के रेट? 

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल टेंशन, खासकर मिडिल-ईस्ट में ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों को डरा दिया है। जब भी दुनिया में अनिश्चितता बढ़ती है, निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने और चांदी (Chandi Ka Rate) में लगाते हैं क्योंकि इसे सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसके अलावा, इंटरनेशनल मार्केट में सोना $4600 और चांदी $90 के पार पहुंच गई है, जिसका सीधा असर भारत पर पड़ रहा है। 

2026 में सोना और चांदी कितना महंगा होगा? 


मोतीलाल ओसवाल जैसी बड़ी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट मानें तो यह तो बस शुरुआत है। अनुमान जताया जा रहा है कि साल 2026 के अंत तक चांदी 3,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Rate Hike 2026) तक पहुंच सकती है और सोना इस साल के आखिर तक 1,60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकता है। यदि आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट्स की सलाह है कि एक साथ सारा पैसा न लगाएं। बाजार के हर छोटे उतार-चढ़ाव पर थोड़ा-थोड़ा सोना या चांदी खरीदना फायदेमंद हो सकता है।