Silver Rate Today : रॉकेट पर सवार हुई चांदी, सोने को छोड़ा पीछे, इतनी हो गई कीमत
Silver Rate Today : चांदी की कीमतों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ते हुए रॉकेट की तरह तेजी दिखाई और सोने को पीछे छोड़ दिया। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में चांदी की बढ़ती मांग और भू-राजनीतिक तनाव के कारण इसका भाव ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। निवेशकों की नजर अब चांदी पर टिकी है... ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है इसकी चांदी की मौजूदा कीमत क्या चल रही हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Silver Rate Today) चांदी की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी $94.36 प्रति औंस तक पहुंच गई। इस तेजी का कारण दुनिया में बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव (geopolitical tensions) और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग बताया जा रहा है।
ऊंचे स्तर तक पहुंचने के बाद चांदी की कीमत में थोड़ी गिरावट (silver price fall) भी आई और यह $93.03 प्रति औंस पर आ गई। इसके बावजूद यह पिछले बंद भाव से लगभग 5% अधिक रही। लोकल बुलियन मार्केट में चांदी का भाव 3,10,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है।
बीते कुछ दिनों से चांदी लगातार नए रिकॉर्ड (silver price new reocrd) बना रही है। इससे पहले 15 जनवरी को चांदी $93.70 प्रति औंस तक पहुंची थी, जिसे अब पार कर लिया गया है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि निवेशकों की नजर इस समय चांदी पर केंद्रित है।
अगर घरेलू बाजार की बात करें तो MCX पर चांदी 2,99,482 रुपये प्रति किलो पर खुली, जो पिछले सत्र की तुलना में लगभग 3.8% अधिक है। 15 जनवरी को MCX पर चांदी का भाव (Silver Rate on MCX) 2,92,960 रुपये प्रति किलो था, जिसे अब पार कर लिया गया है।
देश के प्रमुख शहरों में चांदी के भाव-
शहर - 1 किलोग्राम चांदी की कीमत रुपये में
चेन्नई - 3,10,000
मुंबई - 2,95,000
दिल्ली - 2,95,000
कोलकाता - 2,95,000
बेंगलुरु - 2,95,000
हैदराबाद - 3,10,000
केरल - 2,54,100
पुणे - 2,95,000
अहमदाबाद - 2,95,000
999 शुद्धता वाली चांदी के हालिया दाम
तारीख - कीमत (रुपये में)
18 जनवरी - 2,81,890
15 जनवरी - 2,77,512
14 जनवरी - 2,77,512
13 जनवरी - 2,56,776
12 जनवरी - 2,29,150
विशेषज्ञों का कहना है कि चांदी में तेजी का सबसे बड़ा कारण इसका ड्यूल रोल है। एक तरफ इसे सेफ हेवन निवेश माना जाता है, वहीं दूसरी तरफ इसकी इंडस्ट्रियल मांग (Industrial demand) भी मजबूत बनी हुई है। इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर एनर्जी (solar energy) और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है।
इसके अलावा अमेरिका और यूरोप के बीच बढ़ते ट्रेड तनाव ने भी बाजार में अनिश्चितता बढ़ा दी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) द्वारा यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है। ऐसे माहौल में लोग सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं।
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इतने ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। Augmont Bullion की रिपोर्ट के अनुसार, चांदी कुछ समय के लिए $84 यानी करीब 2,60,000 रुपये प्रति किलो तक गिर सकती है। इसके बाद फिर से कीमतों में तेजी लौटने की संभावना बनी हुई है।