solar chulha: अब LPG गैस सिलेंडर पर पैसे खर्चने की नहीं जरूरत, घर लें आए सोलर चूल्हा 
 

IOC Solar Stove : देश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस महंगाई ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। अब चाहे पेट्रोल, डीजल(petrol, diesel) और एलपीजी गैस (lpg gas) सभी के दाम आसमान छू रहे हैं।
 

 HR Breaking News (ब्यूरो)  ऐसे में आम आदमी(Common man) की जिंदगी जीना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। आज हर इंसान दो वक्त की रोटी जुटाने में मशक्क्त करता हुआ नजर आ रहा है।


IOC Solar Stove हुआ लॉन्च


अब ऐसे में हर कोई यही सोचता है कि कम से कम उसे एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) तो सस्ता मिले। जिससे वो बिना परेशानी के खाना बना सकें।

इसी समस्या को देखते हुए देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) एक समाधान लेकर आई है। इस कंपनी ने भारत में रिचार्जेबल(rechargeable) और इंडोर यूज सोलर स्टोव (Indoor Use Solar Stove) पेश किया है।

Solar Rooftop Subsidy : बिना पैसे दिए छत पर लगवाएं सोलर पैनल, पूरे घर की बिजली हो जाएगा फ्री


IOC ने जारी किया सोलर स्टोव


इसकी मदद से आप 3 वक्त का खाना फ्री में बना सकते हैं। आइए इस सोलर स्टोव (Solar Stove) के बारे में विस्तार से जानते हैं। आपको बता दें कि देश की सबसे प्रसिद्ध तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) ने बुधवार 22 जून 2022 को इस नए सोलर स्टोव  (Solar Stove) को लॉन्च किया।


IOC Solar Stove किचन में ऐसे करें इस्तेमाल


इंडोर यूज सोलर स्टोव (Indoor Use Solar Stove) की खासियत यह है कि इस सोलर स्टोव (Solar Stove) को किचन में रखकर सोलर के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Solar Rooftop Subsidy : बिना पैसे दिए छत पर लगवाएं सोलर पैनल, पूरे घर की बिजली हो जाएगा फ्री

यह चुल्हा घर के बाहर लगे सोलर पैनल(solar panels) से अपनी ऊर्जा का उपभोग कर सकता है, जिसके बाद यह पूरी तरह चार्ज होकर उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा।


Petroleum Minister Hardeep Singh ने किया सोलर स्टोव का उद्घाटन


इस चूल्हे की खास बात यह है कि इसे आप रात में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस चूल्हे को खरीदने और रख-रखाव में आप कोई अतिरिक्त पैसा खर्च नहीं करने वाले हैं।

Solar Rooftop Subsidy : बिना पैसे दिए छत पर लगवाएं सोलर पैनल, पूरे घर की बिजली हो जाएगा फ्री

आपको बता दें कि बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह (Petroleum Minister Hardeep Singh) के सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस सोलर स्टोव (Solar Stove) का उद्घाटन किया गया।


Solar Stove की कीमत क्या होगी ?


पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह (Petroleum Minister Hardeep Singh) ने कहा कि वर्तमान में एक गैस स्टोव की कीमत (Gas Stove Price) 18,000 रुपये से 30,000 रुपये के करीब आती है। लेकिन पैमाने की अर्थव्यवस्था को देखते हुए 2 से 3 लाख यूनिट का उत्पादन किया जाता है और जिसमें लागत 10,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति यूनिट तक जा सकती है।

Solar Rooftop Subsidy : बिना पैसे दिए छत पर लगवाएं सोलर पैनल, पूरे घर की बिजली हो जाएगा फ्री

Solar Stove का जीवन 10 वर्ष है। इसमें पारंपरिक बैटरी नहीं है जिसे बदलने की जरूरत है। साथ ही सोलर पैनल की लाइफ 20 साल होती है।