Solar Rooftop Scheme : अब बिजली बिल की टेंशन खत्म, सरकार 3 किलोवाट सोलर पर दे रही तगड़ी सब्सिडी, जानिये कितना आएगा कुल खर्चा

Solar Rooftop Scheme बढ़ती महंगाई के बीच बढ़ते बिजली बिल से आप भी परेशान होंगे। कमाई का एक हिस्सा बिजली बिल के रूप में जाता है। इसलिए इससे परेशान होना लाजमी है।  बिजली बिल (Electricity Bill) कम करने के लिए घर में बिजली का इस्तेमाल (Power Usage) भी सोच सोचकर करना पड़ता है। 

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आप भी अगर बिजली बिल से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब आपकी ये परेशानी खत्म होने वाली है। सोलर पैनल (Solar Panel) के जरिये आप अपना बिजली बिल जीरो कर सकते हैं। हम आपको बता रहें हैं कि आप कैसे कम खर्चे में सोलर पैनल (Rooftop Solar) लगवा सकते हैं और किस सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी सरकार की आरे से दी जा रही है। 

 

ये भी जानें : हो गया एलान, SBI और ICICI ग्राहकों को बैंक में रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस

 

केंद्र सरकार लगातार ग्रीन एनर्जी (Green Energy) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके हैं। इसी के तहत सरकार द्वारा पूरे देश में सोलर रुफटॉप योजना (Rooftop Scheme) चलायी जा रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं के घरों की छत पर सोरल प्लेट लगाये जा रहे हैं।  आईये पहले जानते हैं सोलर पैनल के फायदे...

Rooftop Solar के  फायदे


सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Scheme) के तहत सोलर पैनल अपने मकान या हाउसिंग सोसाइटी के की छत पर लगा सकते हैं।  इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि आपका बिजली बिल न के बराबर हो जाएगा। सोलर पैनल 25 साल तक खराब नहीं होते हैं। इसलिए इसे लगाने में जो भी पूंजी लगती है उसकी भारपाई 4 से 5 साल में हो जाती है। 
इसके बाद अगले 20 साल तक ग्राहकों को मुफ्त में बिजली मिलती है। साथ ही पावर कट की भी समस्या नहीं रहती। सोलर एनर्जी ग्रीन एनर्जी है तो इससे प्रदूषण नहीं होगा और पर्यावरण को भी इससे फायदा होगा।   

ये भी जानें : शराब पीने के मामले में यूपी के 2 जिले सबसे आगे, देसी वालों ने भी दिखाया दम, हर रोज इतने करोड़ की पीते हैं लोग

सोलर पैनल पर मिलती है इतनी सब्सिडी


वहीं अगर सब्सिडी की बात करें तो  सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा Solar Panel Scheme के तहत सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है। सरकार 3 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पैनल पर 40 प्रतिशत सब्सिडी और 3 किलोवॉट से 10 किलोवाट क्षमता तक 20 तक सब्सिडी देती है।  

ये भी देखें : Iphone 13 हो गया और भी सस्ता, Amazon और flipkart पर हो रही खूब बिक्री, जानिये कीमत

सोलर पैनल की कीमत


1 कि.वा. से 3 कि.वा. का सोलर पैनल : 37000 प्रति किलोवाट
3 कि.वा. से ऊपर -10 कि.वा. का सोलर पैनल : 39800/- प्रति किलोवाट
10 कि.वा. से ऊपर -100 कि.वा. का सोलर पैनल : 36500/- प्रति किलोवाट
100 कि.वा. से ऊपर -500 कि.वा. का सोलर पैनल : 34900/- प्रति किलोवाट
इस राशि में सब्सिडी भी शामिल है। 3 किलोवाट के लिए सब्सिडी घटाकर एजेन्सी को 66600 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

सोलर पैनल के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स

सोलर पैनल (Rooftop Solar) लगाते वक्त सबसे हपले अपनी बिजली की जरूरतों का ध्यान रखें। आपको देखना होगा घर में बिजली की खपत कितनी है। किलो वॉट का सोलर पैनल लगाने के लिए करीबन 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत पड़ती है।  इस योजना के लिए इच्छुक लाभार्थी के पास भारत सरकारी आईडी जैसे पैन, आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी होना चाहिए।  इसके अलावा इनकम प्रमाण पत्र, बिजली का बिल (electricity bill) जमा करना होगा।  साथ मकान के छत की तस्वीर देनी होगी, जहां सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं।
 

कैसे करें आवेदन


Rooftop Solar लगाने के  लिए आप अपने क्षेत्र से संबंधित डिस्कॉम या बिजली कार्यालय में जाकर सम्पर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं।  इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए संबंधित डिस्कॉमसे संपर्क करें या एमएनआरई के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर जानकारी ले सकते हैं।