sone ka bhav: 100 की रफ्तार से बढ़ने लगे सोने के भाव, जानिए आज के ताजा रेट
HR Breaking News (ब्यूरो) : मध्य प्रदेश के सराफा बाजारों में सोने और चांदी के भाव में फिर से बढ़त देखने को मिल रही है। इंदौर सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव 425 रुपये बढ़कर 51775 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। वहीं चांदी के भाव भी 700 रुपये बढ़े और यह 57200 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। जानकारों के मुताबिक आरबीआइ (RBI) द्वारा रेपो रेट बढ़ाने पर सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है।
इंदौर सराफा में सोना केडबरी रवा नकद में कीमत 51775 रुपये प्रति 10 ग्राम, 91.60 कैरेट सोने की कीमत 47310 रुपये और सोना (आरटीजीएस) 51650 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसके पहले गुरुवार को इंदौर में सोने की कीमत 51350 रुपये रही थी।
sone ka bhav: सोने के भाव में आई तगड़ी गिरावट, जानिए आज के ताजा रेट
वहीं यहां चांदी चौरसा की कीमत 57200 रुपये प्रति किलो, कच्ची चांदी 57300 रुपये प्रति किलो और चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 57375 रुपये प्रति किलो रही। इसके पहले गुरुवार को चांदी की कीमत 56500 रुपये प्रति किलो रही थी।
रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के भाव
रतलाम सराफा में सोना स्टैंडर्ड की कीमत 51700 रुपये प्रति 10 ग्राम और सोना रवा की कीमत 51650 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। रतलाम में चांदी चौरसा की कीमत 57700 रुपये प्रति किलो, टंच चांदी का रेट 57800 रुपये प्रति किलो रही।
sone ka bhav: सोने के भाव में आई तगड़ी गिरावट, जानिए आज के ताजा रेट
उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड की कीमत 51700 रुपये प्रति 10 ग्राम और सोना रवा 51600 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। यहां चांदी पाट की कीमत 57500 रुपये प्रति किलो और टंच चांदी की कीमत 57400 रुपये प्रति किलो रही। उज्जैन में सिक्के का रेट 800 रुपये प्रति नग रहा।