sone ke bhav: आज फिर सस्ता हो गया सोना, चांदी के रेट बढ़े 

Gold Price Today 7th July 2022: सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में आज यानी गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 427 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो चांदी 134 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है।  
 

 HR Breaking News : नई दिल्ली: अपने ऑल टाइम हाई रेट से सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5383 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19425 रुपये सस्ती है। 


करीब इतने रुपये चुकाने पड़ सकते हैं


आज 24 कैरेट प्योर गोल्ड के लिए आपको करीब 58000 रुपये से कम चुकाने पड़ सकते हैं। वहीं, अगर 23 कैरेट के सोने से बने जेवर खरीदने जा रहे हैं तो 10 ग्राम के लिए आपको 57400 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। आपको 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के लिए 52795, जबकि 18 कैरेट के लिए 43227 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे। 


 इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (India Bullion Association) द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 50871 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 56583 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

aaj ka gold bhav: ऐतिहासिक स्तर पर सोने का भाव, अभी और आएगी तेजी

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52397 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57636 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।

GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 58280 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 64108 रुपये में देगा। 


29760 रुपये में 10 ग्राम सोना


वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38153 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39297 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43227 रुपये का पड़ेगा।

aaj ka gold bhav: ऐतिहासिक स्तर पर सोने का भाव, अभी और आएगी तेजी

अब 14 कैरेट सोने का भाव 29760 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30652 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33718 रुपये का पड़ेगा। 


22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव


अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50667 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57405 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से।

वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  46598 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 47995 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52795 रुपये का पड़ेगा।

aaj ka gold bhav: ऐतिहासिक स्तर पर सोने का भाव, अभी और आएगी तेजी


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य


बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewelers Association) के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी (gold and silver) का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।