Delhi-NCR में सस्ते घर खरीदने का सपना होगा पूरा, इस शहर में करें इन्वेस्ट
Delhi-NCR - दिल्ली-एनसीआर में प्रोपर्टी की बढ़ती कीमतों से घर का सपना मुश्किल हो गया है. लेकिन आपको बता दें कि एनसीआर से मात्र 1 घंटे की दूरी पर स्थित मेरठ में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद UPAVP सस्ते Ready to Move 1 BHK और 2 BHK खरीदने का शानदार अवसर लाया है-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-NCR) दिल्ली-एनसीआर में प्रोपर्टी की बढ़ती कीमतों से घर का सपना मुश्किल हो गया है. मगर एनसीआर से मात्र 1 घंटे की दूरी पर स्थित मेरठ में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद UPAVP सस्ते Ready to Move 1 BHK और 2 BHK खरीदने का शानदार अवसर लाया है.
UPAVP ने 'पहले आओ, पहले पाओ' योजना शुरू की है, जिसके तहत परिषद अपने कई प्रोजेक्ट्स में खाली पड़े फ्लैट्स बेच रहा है, जिसमें मेरठ का जागृति विहार एक्सटेंशन (Jagriti Vihar Extension) प्रमुखता से शामिल है. फ्लैट्स की ऑनलाइन बुकिंग (Online booking of flats) 30 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है और यह 31 जनवरी 2026 तक चलेगी. बुकिंग अमाउंट कुल लागत का 5 फीसदी है.
प्रीमियम और प्लान्ड कॉलोनियों में से एक-
मेरठ में यूपी आवास विकास परिषद (UP Housing Development Board in Meerut) की ये स्कीम जागृति विहार एक्सटेंशन में उपलब्ध है, जिसे शहर की सबसे प्रीमियम और प्लान्ड कॉलोनियों में से एक माना जाता है.
1 BHK और 2 BHK का साइज-
- स्कीम के तहत 1BHK फ्लैट का एरिया 32.95 वर्ग मीटर है, इनकी अनुमानित कीमत 8.62 लाख रुपए से 12.66 लाख रुपए के बीच है.
- 2BHK फ्लैट्स की बात करें तो यह 57.84 वर्ग मीट से लेकर 99.84 वर्ग मीट तक के क्षेत्रफल में आते हैं, और इनकी अनुमानित कीमत 18.89 लाख रुपए से 40.97 लाख रुपए तक है.
एक नजर में मेरठ जागृति विहार के फ्लैट्स-
यूनिट टाइप - अनुमानित लागत (लाख रुपये में)- क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में)
1 BHK ₹ 8.62 लाख - ₹ 12.66 लाख 32.95 वर्ग मीटर
2 BHK ₹ 18.89 लाख - ₹ 40.97 लाख 57.84 - 99.84 वर्ग मीटर
मॉर्डन डिजाइन वाली G+3 रेजिडेंशियल इमारतें-
मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में G+3 (ग्राउंड प्लस तीन मंजिल) रेजिडेंशियल इमारतें हैं, जो मॉर्डन डिजाइन और मजबूत निर्माण के साथ तैयार की गई है.
24 घंटे, 7 दिन बिजली-पानी-
G+3 मंजिला, भूकंपरोधी RCC-फ्रेम वाली इमारतें हैं. इसके अलावा 24 घंटे और सातों दिन पानी और बिजली की सप्लाई उपलब्ध है. यह गेटेड टाउनशिप है, जिसमें 24 घंटे सिक्युरिटी और सीसीटीवी सर्विलांस (cctv surveillance) की व्यवस्था है.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से 10 किमी दूर-
यह इलाका दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (NH-9) से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है, जिससे दिल्ली और नोएडा तक पहुंचना बहुत आसान है. रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) स्टेशन के पास में है.
स्कूल,कॉलेज नजदीक-
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) (2 किलोमीटर) और लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज (3 किमी) जैसी प्रमुख संस्थाएं नजदीक है. यह मेरठ शहर के बीचों-बीच स्थित है. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, मार्केट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं बेहद करीब हैं.
15% तक डिस्काउंट, किश्त की भी सुविधा-
UPAVP ग्राहकों को फ्लैट की कुल कीमत पर 15% तक की बड़ी छूट दे रहा है, बशर्ते भुगतान 60 दिन के अंदर हो जाए. 61 से 90 दिन में भुगतान पर 10% की छूट मिलेगी. जो लोग एकमुश्त भुगतान नहीं कर सकते, उनके लिए 10 साल की मासिक किश्त सुविधा भी है, जिस पर MCLR+1% की दर से ब्याज लगेगा. 50% भुगतान पर फ्लैट का पजेशन मिल जाएगा.
डिस्काउंट प्लान-
भुगतान अवधि - मिलने वाली छूट
60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान करने पर - 15% की छूट
61 से 90 दिनों के भीतर पूरा भुगतान करने पर - 10% की छूट
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-
सवाल: FCFS स्कीम में किस प्रकार के फ्लैट मिल रहे हैं?
जवाब: इस स्कीम में UPAVP की विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध 1BHK, 2BHK, 3BHK और 4BHK जैसे आवासीय फ्लैट पेश किए जा रहे हैं.
सवाल: इस स्कीम में कौन आवेदन कर सकता है?
जवाब: कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो, इस योजना के तहत फ्लैट बुक कर सकता है.
सवाल: बुकिंग फीस कितनी है?
जवाब: बुकिंग शुल्क फ्लैट की कुल लागत का 5% है.
सवाल: 15% की छूट कैसे मिलेगी?
जवाब: यदि आप बुकिंग के बाद 60 दिनों के भीतर फ्लैट की पूरी कीमत का भुगतान कर देते हैं, तो आपको कुल लागत पर 15% की छूट मिलेगी.
सवाल: क्या एक व्यक्ति एक से ज्यादा फ्लैट बुक कर सकता है?
जवाब: हां, कोई भी व्यक्ति कितने भी फ्लैट बुक कर सकता है, इस पर कोई रोक नहीं है.