Gurugram में महंगी प्रोपर्टी का झंझट खत्म, इन 5 इलाकों में रहने के लिए मिलते हैं सबसे सस्ते फ्लैट्स

Gurugram - अगर आप भी गुरुग्राम में सस्ते किराए का घर ढूंढ रहे हो तो अब बस टेंशन लेनी छोड़ दो। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे इलाकों के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आपको घर 10 हजार से भी कम में मिल जाएगा... चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते हैं, गुरुग्राम के उन टॉप सस्ते ठिकानों के बारे में, जहां कनेक्टिविटी और सुविधा भी हो।

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Affordable Areas In Gurugram) गुरुग्राम में सस्ते किराए का घर ढूंढ रहे हो तो अब बस टेंशन लेनी छोड़ दो। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे इलाकों के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आपको घर 10 हजार से भी कम में मिल जाएगा। चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते हैं, गुरुग्राम के उन टॉप सस्ते ठिकानों के बारे में, जहां कनेक्टिविटी और सुविधा भी हो।

 

सेक्टर 15-

सेक्टर 15 गुरुग्राम, एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के पास, किफायती और सुविधाजनक है। यहां 8,000-10,000 रुपये में 1 BHK फ्लैट और कमरे मिलते हैं। दिल्ली से अच्छी कनेक्टिविटी और पास में ही बाजार, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं के कारण यह कामकाजी लोगों और परिवारों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। (sector 15)

 

पालम विहार-

पालम विहार (palam vihar) एक्सटेंशन किफायती किराए के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जहां 1 बीएचके फ्लैट 6,000-10,000 रुपये में उपलब्ध हैं। यह इलाका द्वारका एक्सप्रेसवे और NH-48 से जुड़ा है, जो इसे बहुत सुविधाजनक बनाता है। इसमें पार्क, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अच्छे स्कूल भी हैं। यह शांत और सुरक्षित क्षेत्र कामकाजी लोगों और परिवारों के लिए एकदम सही है।

सेक्टर 56-

सेक्टर 56 गोल्फ कोर्स रोड (golf course road) और साइबर सिटी (cyber city) के नजदीक होने के बावजूद किफायती है। यहां 1 BHK और स्टूडियो अपार्टमेंट 8,000-10,000 रुपये में उपलब्ध हैं। रैपिड मेट्रो (Rapid Metro) और सार्वजनिक परिवहन की सुविधा इसे युवा प्रोफेशनल्स के लिए आकर्षक बनाती है। बाजार और हेल्थकेयर सेंटर की मौजूदगी इसे और भी सुविधाजनक बनाती है।

सोहना रोड और सेक्टर 33-

सोहना रोड (Sohana Road) के आसपास के इलाके, जैसे सेक्टर 33, में 1 BHK फ्लैट्स 8,500-10,000 रुपये में मिलते हैं। ये इलाका NH-48 और अन्य प्रमुख सड़कों से जुड़ा है, और केआर मंगलम यूनिवर्सिटी जैसे लैंडमार्क्स के पास है। बिना ब्रोकरेज के कई फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जो बजट में रहने वालों के लिए फायदेमंद है।