Delhi के इन इलाकों में सबसे महंगी प्रोपर्टी, घर खरीदने में बड़े-बड़े बिजनेसमैन के छूट जाते हैं पसीने
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) आज देश भर में बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी के लिए घर खरीदना एक दूर का सपना बनता जा रहा है. विशेषकर दिल्ली जैसे महानगरों में, जहां प्रॉपर्टी की कीमतें (property price hike) आसमान छू रही हैं. दिल्ली के कुछ पॉश इलाकों में तो दाम इतने बढ़ गए हैं कि करोड़पतियों को भी घर खरीदने में पसीना आ रहा है.
आलीशान प्रॉपर्टीज की बढ़ती कीमतें निवेशकों के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई हैं. ऐसे में आम आदमी का अपना घर होने का सपना, सपना ही बनकर रह गया है.
लाखों रुपए वर्ग फिट है जमीन-
दिल्ली में प्रॉपर्टी के सबसे महंगे इलाकों में लुटियंस दिल्ली, वसुंधरा एन्क्लेव (Vasundhara Enclave), और जेएनयू रोड शामिल हैं. इन क्षेत्रों में संपत्ति की कीमतें लाखों रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच चुकी हैं. लुटियंस दिल्ली (Lutyens Delhi), जो सरकारी अधिकारियों और उच्च वर्ग की पहली पसंद है, अपने शानदार बंगलों और विशाल हवेलियों के लिए जाना जाता है. यहां प्रमुख संपत्तियों की कीमतें 1.5 से 2 करोड़ रुपये प्रति एकड़ तक पहुंच गई हैं, जिससे यह दिल्ली का सबसे प्रतिष्ठित और महंगा क्षेत्र बन गया है.
ये इलाके हैं काफी मशहूर-
वहीं, दिल्ली के कुछ और इलाके भी हैं. जैसे नॉर्थ और साउथ दिल्ली के कई क्षेत्रों में भी आवासीय प्रॉपर्टी कीमतें तेजी से बढ़ रही है. साउथ दिल्ली के इलाके जैसे कि हौज खास, साकेत, नेहरू प्लेस (Nehru Place) में भी प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी से उछाल देखा गया. यहां की प्रॉपर्टी और फ्लैट की कीमतें (flat price) तो करोड़ों में है.
यहां की प्रॉपर्टी हैं काफी महंगी-
दिल्ली में पंचशील पार्क और मॉडल टाउन (Model Town) जैसे पॉश इलाके अपनी आसमान छूती प्रॉपर्टी की कीमतों (property price) के लिए जाने जाते हैं. इन क्षेत्रों की ऊंची कीमतों का मुख्य कारण यहां के हरे-भरे वातावरण और स्वच्छ माहौल के साथ-साथ फेमस मॉल और रेस्टोरेंट (restaurent) जैसी सुविधाओं की उपलब्धता है. ये सभी कारक मिलकर इन इलाकों को अत्यंत आकर्षक और महंगा बनाते हैं.