Post Office की इन स्कीमों में मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न, लोग लाइनों में लगकर कर रहे इन्वेस्ट
HR Breaking News : (Post Office Schemes) पोस्ट ऑफिस समय-समय पर अपने ग्राहकों को कई तरह की अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश करता रहता है। अगर आप भी अपने पैसे को किसी ऐसी जगह निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस आपके लिए कई ऐसी सेविंग स्कीम्स लेकर आया है जिनमें आपका पैसा सेफ रहने के साथ-साथ आपको एक अच्छा रिटर्न भी मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इन बेस्ट स्कीमों के बारे में विस्तार से।
पोस्ट ऑफिस अपनी स्कीमों में बेस्ट रिटर्न देता है और यही कारण है कि आज भी बड़ी संख्या में लोग Stock Market या म्यूचुअल फंड जैसे विकल्पों की बजाय पोस्ट ऑफिस में निवेश करते हैं।
-Kisan Vikas Patra
-Sukanya Samriddhi Account
-Public Provident Fund
-National Savings Recurring Deposit Account
-National Savings Certificate
किसान विकास पत्र
‘किसान विकास पत्र (केवीपी)’ एक सर्टिफिकेट स्कीम (Benefits of Kisan Vikas Patra) है जिसे भारत सरकार (Government of India) ने 1 अप्रैल 1988 में शुरू किया था। इस स्कीम में आपका निवेश लगभग 9 साल 7 महीने में दोगुना हो सकता है।
ये सर्टिफिकेट एक वयस्क द्वारा अपने लिए, किसी नाबालिग की ओर से या किसी नाबालिग के लिए खरीदे जा सकते हैं। इसे दो वयस्कों द्वारा संयुक्त रूप से भी खरीदा जा सकता है।
किसान विकास पत्र के फायदे
-यह योजना निवेश पर 7.5% वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है।
-निवेशित राशि 115 महीनों (9 वर्ष और 7 महीने) में दोगुनी हो सकती है। इसमें कोई अधिकतम जमा सीमा नहीं है।
-डाकघरों और अधिकृत बैंकों में खाते खोले जा सकते हैं।
-KVP को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को और एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता है।
-KVP को निवेश की तिथि से ढाई वर्ष बाद निर्दिष्ट दरों पर भुनाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि खाता
सुकन्या समृद्धि खातायोजना खासकर लड़कियों के भविष्य के लिए (Benefits of Sukanya Samriddhi Account) बनाई गई है। इस योजना में 8.2% सालाना ब्याज मिलता है। इसमें भी ब्याज सालाना जोड़कर मिलता है। यह योजना माता-पिता के लिए लंबे समय तक फायदे वाली है। इसमें न्यूनतम 250 रुपये से खाता खोला जा सकता है और सालाना अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
भारत सरकार की एक लंबी अवधि की निवेश योजना PPF है। यह पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। इस स्कीम पर 7.1% वार्षिक ब्याज मिलता है। इसमें आप सालाना अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
पीपीएफ खाते (ppf accounts) को लेकर आपको एक बात का खास ध्यान रखनी होगी, अगर आप एक साल में कम से कम 500 रुपये भी जमा नहीं करते हैं तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, इसे जुर्माना देकर दोबारा एक्टिव कराया जा सकता है। पीपीएफ खाते के साथ आपको लोन की भी सुविधा (Loan facility) मिलती है।
राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता
यह योजना छोटे/गरीब निवेशकों को अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक निधि बनाने में मदद करती है। यह खाता या तो एक वयस्क द्वारा या दो वयस्कों द्वारा संयुक्त रूप से खोला जाता है। इसमें आपको 6.7 फीसदी का निश्चित रिटर्न मिलता है। इसमें आप कम से 100 रुपये प्रति माह से निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र
यह भारत सरकार की एक बचत योजना है जो डाकघरों के माध्यम से प्रदान है, जिसमें भारतीय नागरिकों (Indian citizens) को छोटी बचत को बढ़ावा देने के लिए निवेश करने का एक सुरक्षित (best investment option) और निश्चित-आय विकल्प प्रदान किया जाता है। यह योजना 5 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आती है, और अर्जित ब्याज पर आयकर अधिनियम की धारा (Section of Income Tax Act) 80C के तहत कर छूट मिलती है।