Delhi-NCR का ये इलाका बना रियल एस्टेट का हॉटस्पॉट, डबल हो गए प्रोपर्टी के रेट

Delhi-NCR - दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेसवे, एक प्रमुख रियल एस्टेट हॉटस्पॉट (real estate hotspot) बन गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच सालों में इस एक्सप्रेसवे के आसपास आवासीय यूनिट्स का ऑफर प्राइस मजबूत मांग के चलते दोगुना होकर इतने रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया है-

 

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेसवे, एक प्रमुख रियल एस्टेट हॉटस्पॉट (real estate hotspot) बन गया है. प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच सालों में इस एक्सप्रेसवे के आसपास आवासीय यूनिट्स का ऑफर प्राइस मजबूत मांग के चलते दोगुना होकर 18,668 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया है, जो इसे निवेशकों और घर खरीदारों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर सुविधाओं, अच्छी संपर्क व्यवस्था, तेजी से बढ़ती कॉमर्शियल एक्टीवीटीज और कीमतों में बढ़ोतरी के बीच द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के सबसे आकर्षक रियल एस्टेट डेस्टीनेशन में से एक बन गया है.

 

2010-2024 के दौरान इतने रेजिडेंशियल यूनिट्स-

प्रॉपइक्विटी के विश्लेषण के अनुसार, द्वारका एक्सप्रेसवे ने 2010-2024 के बीच 42,816 आवासीय इकाइयां लॉन्च कीं, जिनमें से 41,899 बिकीं. इस अवधि में संपत्ति के मूल्यों में 397% की वृद्धि हुई, जो 2010 में ₹3,753 प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 में ₹18,668 प्रति वर्ग फुट हो गई। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर में एक प्रमुख रियल एस्टेट हॉटस्पॉट बन गया है.

निवेशकों की खास पसंद बनकर उभरा-

द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) पिछले पांच सालों में निवेशकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन गया है. 2020 में ₹9,434 प्रति वर्ग फुट का पेशकश मूल्य 2024 तक लगभग दोगुना होकर ₹18,668 प्रति वर्ग फुट हो गया है. प्रॉपइक्विटी के सीईओ समीर जसुजा के अनुसार, यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बाजार के रूप में उभरा है, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता और निवेश क्षमता को दर्शाता है.

2025 से 2030 के बीच भी द्वारका एक्सप्रेसवे पर 18,000 से अधिक यूनिट्स पेश होने की उम्मीद है. बढ़ती कीमतों को देखते हुए यह निवेश (invest) के लिए भी आकर्षक गंतव्य बन गया है. एनएसई पर लिस्टेड पीई एनालिटिक्स लि. प्रॉपइक्विटी का स्वामित्व और संचालन करती है. यह देश का प्रमुख रियल एस्टेट आंकड़ा एवं विश्लेषण मंच है.

रिटेल स्पेस, कॉर्पोरेट ऑफिस बन रहे हैं-

एक्सप्रेसवे के आसपास सेक्टर 109, 111, 113, 106, 103, 84, 85 और 115 में जबरदस्त विकास हो रहा है. यहाँ गेटेड सोसाइटीज, लग्जरी अपार्टमेंट्स (luxuary apartments), विला और मिक्स-यूज़ प्रोजेक्ट्स बन चुके हैं. साथ ही, हाई स्ट्रीट मार्केट्स, रिटेल स्पेसेज और कॉर्पोरेट ऑफिस (corporate office) हब जैसे कमर्शियल डेवलपमेंट (commercial development) भी तेजी से बढ़ रहे हैं. यह इलाका अब एक प्रमुख रियल एस्टेट हॉटस्पॉट बन गया है.