Haryana में इस शहर को बनाया जाएगा आधुनिक, 100 करोड़ रुपये का प्लान हुआ तैयार
HR Breaking News : (Development of Haryana) हरियाणा राज्य के विकास की स्पीड को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से नई-नई घोषणाएं की जा रही है। सरकार की तरफ से महेंद्रगढ़ वासियों को एक और बड़ी सौगात प्रदान की गई है। महेंद्रगढ़ शहर (Mahendragarh city) को आधुनिक बनाने के लिए सरकार की तरफ से 100 करोड रुपए का मास्टर प्लान तैयार किया गया जा रहा है।
महेंद्रगढ़ शहर (Mahendragarh News) में प्रशासन द्वारा सर्वे किया जा रहा है जो कि पिछले 1 महीने से चल रहा है और अब अपने आखिरी चरण में है। सरकारी घोषणाओं तथा प्रशासन की तरफ से तैयार की गई इस प्लान के बारे में सुनकर कई लोगों के मन में सवाल चल रहा है कि आने वाले सालों में महेंद्रगढ़ कैसा दिखेगा? महेंद्रगढ़ के विधायक तथा नगर परिषद के अध्यक्ष ने इस प्लान के संबंध में हरियाणा के सीएम नाएब सिंह सैनी (Haryana CM Nayab Singh Saini) से मुलाकात की तथा इसको लेकर चर्चा की।
सर्वे के आधार पर तैयार किया ब्लूप्रिंट
महेंद्रगढ़ शहर (Mahendragarh New Project) को आधुनिक बनाने के लिए एक खास एजेंसी को नियुक्त किया गया था। शहर को मॉडल सिटी बनाने के लिए नियुक्त की गई एजेंसी ने 30 दिनों में अध्ययन किया है। इसमें शहर के लेआउट, ट्रैफिक, जल निकासी और सौंदर्यीकरण की संभावनाएं देखी गई हैं। एजेंसी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिससे मॉडल सिटी बनाने का प्लान लागू होगा।
शहर की मुख्य सड़कों को "मॉडल सड़कों" में बदला जाएगा
शहर की मुख्य सड़कों को "मॉडल सड़कों" में बदला जाएगा, जिनमें माजरा चुंगी से माता मसानी तक, परशुराम चौक से महाराजा शूर सैनी चौक तक, माता मसानी मंदिर से दुलना रोड तक, राव तुलाराम चौक से बालाजी चौक तक और बालाजी चौक से रेलवे रोड तक शामिल हैं।
इन सड़कों को न केवल चौड़ा किया जाएगा बल्कि पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनेंगे, जल निकासी सिस्टम बेहतर होगा और आधुनिक साइनबोर्ड लगाए जाएंगे। सड़कों में किए जाने वाले इस बदलाव से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
जल निकासी को लेकर भी की जाएंगी सुविधाएं
महेंद्रगढ़ शहर (Development of Mahendragarh) की बेहद पुरानी समस्या जलभराव को लेकर भी कदम उठाया जाएगा। इंटीग्रेटेड ड्रेनेज प्लान से बारिश में सड़कों पर पानी नहीं जमा होगा। शहर के बड़े चौराहों को नया लुक दिया जाएगा, आधुनिक ट्रैफिक लाइटें लगेंगी तथा 4 मुख्य एंट्री गेट पर शानदार वेलकम गेट बनेंगे जो महेंद्रगढ़ की विरासत और आधुनिकता का मिश्रण होंगे।
लगाई जाएंगी हाई-टेक स्ट्रीटलाइट
लोगो को अच्छी सुविधा तथा सेफ्टी को देखते हुए शहर की मुख्य सड़कों पर हाई-टेक स्ट्रीटलाइट लगेंगी, जिनमें अटेली रोड, सतनाली रोड, कुराहवाटा रोड और दुलना रोड शामिल हैं। इससे रात में दुर्घटनाएं कम होंगी और बाहरी इलाके सुरक्षित होंगे। हुडा पार्क का रेनोवेशन किया जाएगा, जिसमें ओपन-एयर जिम, बच्चों के झूले और बेहतर लैंडस्केपिंग होगी। मोदाश्रम मंदिर के सामने की खाली जगह को सुंदर पब्लिक स्पेस बनाया जाएगा।
व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
ब्रह्मचारी मार्ग को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से जोड़ने की योजना है, जिससे खरीदारों और व्यापारियों का समय बचेंगे और ट्रैफिक जाम कम होगा। प्रशासन की इस पहल से महेंद्रगढ़ एक आधुनिक हब बनेगा। नए साल में शहर को साफ, सुंदर और विकसित रूप मिलेगा। महेंद्रगढ़ में किए जाने वाले इस विकास से लोगो के रोजगार के अवसर ज्यादा मिलेंगे वही, शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या (Traffic jam problem) भी काफी कम हो जाएंगी।
नगर परिषद अध्यक्ष रमेश सैनी द्वारा बताया गया है कि महेंद्रगढ़ शहर के विकास को लेकर अब कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। शहर को आधुनिक बनाने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है और इस मास्टर प्लान के तहत हर एक काम को से किया जाएगा।
का कहना है कि शहर के विकास (City development) के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है। शहर में अन्य रुके हुए विकास कार्य भी जल्द ही पूरे किए जाएंगे।