vehicle pollution check cost : दिल्ली में बढ़ गए वाहनों के प्रदूषण जांच कराने के रेट, 13 साल बाद बढ़ी कीमतें, चेक करें नई दरें

Delhi Vehicle Pollution Testing : अगर शहर की जलवायु को सुरक्षित रखना है तो इसके लिए स्वच्छ वायु के मापदंड भी जरूरी है। इसी लिए वाहनो के प्रदूष्ण की समय-समय पर जांच की जाती है। हाल ही में दिल्ली से ये जानकारी सामने आ रही है कि अब से दिल्ली में वाहनों के प्रदूषण जांच कराने के रेट बढ़ गए (Rates for vehicle pollution testing increased in Delhi) है। इतना ही नही ये रेट पूरे 13 साल के बाद बढ़ाए गए है। आइए जान लें कि अब कितनी है वाहनों के प्रदूषण जांच कराने के लिए नई कीमतें...

 

HR Breaking News, Digital Desk- भारत की राजधानी दिल्ली में सरकार ने वाहनों की प्रदूषण जांच की दरों में वृद्धि की घोषणा कर दी है। अब से वाहनों के प्रदूषण की जांच के लिए लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। दूसरी ओर बता दें कि ये नई दरें सरकार द्वारा अधिसूचित होते ही प्रभावी हो जाएंगी। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (Delhi Petrol Dealers Association) के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है। बता दें, 2011 से प्रदूषण जांच दरों में कोई संशोधन (Revision in pollution testing rates) नहीं किया गया था। 

हाल ही में दिल्ली के परिवहन मंत्री (Delhi Transport Minister) कैलाश गहलोत ने कहा, "दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित मांगों के मद्देनजर और प्रदूषण जांच सेवाओं की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए हमने दरों में संशोधन करने का निर्णय लिया है। यह संशोधन यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि प्रदूषण जांच स्टेशन कुशलतापूर्वक काम करना जारी रख सकें और जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर सकें। हम दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहतर बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी वाहन आवश्यक प्रदूषण मानकों (vehicle required pollution standards) को पूरा करें।"

ये है वाहनों के लिए नई प्रदूषण जांच की दरें (New pollution testing rates) 


पेट्रोल, सीएनजी, या एलपीजी (जैव ईंधन सहित) दो और तीन पहिया वाहनों के लिए 80 रुपये।
पेट्रोल, सीएनजी, या एलपीजी (जैव-ईंधन सहित) चार पहिया वाहनों और उससे ऊपर की श्रेणियों के लिए 110 रुपये।
डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए 140 रुपये।