Petrol Pump खोलकर कमा सकते हैं मोटा पैसा, जानिए 1 लीटर डीजल-पेट्रोल पर कितनी होती है कमाई

Petrol Pump - अगर आप भी अपना कोई नया बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके फायदे की है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में पेट्राेल पंप के बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे है... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर 1 लीटर डीजल-पेट्रोल पर आप कितनी कमाई कर सकते है-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Petrol Pump Income Permonth) मौजूदा समय में एक नहीं कई सारे ब‍िजनेस हैं. जिनमें से एक पेट्रोल पंप का बिजनेस है. पेट्रोल और डीजल की सालों से स्‍थ‍िर कीमत के बीच लोगों के मन में अक्‍सर ये सवाल रहता है क‍ि एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump Business) से क‍िसी एक द‍िन में या महीनेभर में क‍ितनी कमाई की जा सकती है.

ऐसे में आपको बता दें कि यहां से होने वाली इनकम मांग और परिचालन पर निर्भर करती है. आइए जानते हैं एक लीटर पेट्रोल और डीजल पर पंप मालिक को क‍ितनी कमाई होती है.

पेट्रोल पर कमीशन-

दिल्ली में इस समय एक लीटर पेट्रोल 94.77 रुपये का है. इसमें से पेट्रोल पंप मालिक को औसतन 4.39 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिलता है. यह कमीशन इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और भारत पेट्रोलियम जैसी तेल कंपनियां तय करती हैं. पंप मालिक को मिले कमीशन में से कर्मचारियों की सैलरी, बिजली और रखरखाव जैसे खर्चे निकालने के बाद, प्रति लीटर शुद्ध लाभ लगभग 1 रुपये से 1.50 रुपये ही बचता है.

डीजल पर होने वाली आमदनी-
दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत (Diesel Price) 87.67 रुपये है. इस पर पंप मालिक को एवरेज करीब 3.02 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिलता है. डीजल पर कमीशन पेट्रोल से कम है, इसका कारण इसका बेस रेट कम होना है. इस पर टैक्‍स भी पेट्रोल के मुकाबले कम हैं. खर्चों को हटाने के बाद नेट प्रॉफ‍िट 1 से 1.5 रुपये प्रति लीटर तक का बचता है. 

पेट्रोल पंप से क‍ितनी कमाई?
पेट्रोल पंप मालिक की कमाई निश्चित नहीं होती, यह पूरी तरह बिक्री की मात्रा पर निर्भर करती है. उदाहरण के लिए, यदि कोई पंप प्रतिदिन 5,000 लीटर पेट्रोल बेचता है, तो उसे लगभग 21,950 रुपये (₹4.39 प्रति लीटर) की आय होती है. इसी तरह, 5,000 लीटर डीजल बेचने पर करीब 15,100 रुपये (₹3.02 प्रति लीटर) का कमीशन मिलता है. इस प्रकार, दोनों मिलाकर प्रतिदिन लगभग 37,000 रुपये का कमीशन बन सकता है.

हर महीने पांच लाख रुपये तक की इनकम?
इस तरह महीनेभर में कमीशन से होने वाली इनकम 11.10 लाख रुपये (37000x30) हुई. क‍िसी भी पेट्रोल पंप पर करीब 30 कर्मचारी काम करते हैं. यद‍ि इन कर्मचार‍ियों का 20000 रुपये महीने के औसत से तनख्‍वाह कैलकुलेट की जाए तो यह करीब 6 लाख रुपये होता है. कुल कमीशन और कर्मचार‍ियों के खर्च को घटाने पर यह रकम करीब 5 लाख रुपये महीना होती है. इसके अलावा भी पेट्रोल पंप (petrol pump) पर पर इनकम के सोर्स रहते हैं. पेट्रोल पंप पर मिनी स्टोर, व्‍हीकल वॉशिंग (vehicle washing) और सेल्‍स टारगेट पूरा करने पर भी तेल कंपनियों से बोनस म‍िलता है! इससे उनकी आमदनी बढ़ जाती है. यह केवल एक रफ आइड‍िया है, असल इनकम ब‍िक्री की मात्रा पर न‍िर्भर करती है.

टैक्स का बड़ा हिस्सा-

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बड़ा हिस्सा टैक्स का होता है. दिल्ली में, पेट्रोल पर 21.90 रुपये एक्साइज ड्यूटी और 15.40 रुपये वैट लगता है. वहीं, डीजल पर 17.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी और 12.83 रुपये वैट वसूला जाता है. यह टैक्स केंद्र और राज्य सरकारों को जाता है. पेट्रोल पंप (Petrol pump) मालिक की कमाई मुख्य रूप से बिक्री की मात्रा और अन्य सेवाओं पर निर्भर करती है.