कोरोना वैक्सीन सुरक्षित, अधिक से अधिक लाभ उठाएं लोग : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है। कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित है और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। ये बातचौधरी चरण सिहं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहे। वे सी.आर. लॉ कॉलेज में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप के दौरान बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने की। वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से किया गया था। मुख्यातिथि ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग को जीतना ही हमारा प्रयास होना चाहिए। लोगों ने इस संकट की घड़ी में बहुत ही हिम्मत व सावधानी बरतते हुए इसको हराने में लगभग कामयाबी हासिल कर ली है। अभी बीमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और हमें किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरतनी है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार की हिदायतों को पालन जैसे सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन व मास्क का प्रयोग बहुत जरूरी है।
सीरम इंस्टीट्यूट सितंबर से बनाएगा स्पूतनिक वैक्सीन, किया ऐलान
भविष्य में भी हमें सतर्क रहना चाहिए। हमें स्वयं व परिजनों व आसपास के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना चाहिए तभी हम इस भयावह बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में तीसरी लहर भी आने की संभावना जताई जा रही है इसलिए हमें समय रहते सचेत हो जाना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना चाहिए। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि इस ओपन कोविशिल्ड कैंप में 500 लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी खुराक दी गई है। इस कैंप में शहर के अधिक से अधिक लोगों ने भाग लिया जिससे साबित होता है कि लोग वैक्सीनेशन के प्रति बहुत जागरूक हैं। इस अवसर एचएयू कुलपति के ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. पूनम चहल, सामान्य अस्पताल से डॉ. नवनीत सिंह, कोमल, सपना, संदीप, मीनाक्षी पाहवा, मीनाक्षी, लोकेश असीजा, सुमित सैनी, डॉ. डी.के. शर्मा, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. मदन लाल खिच्चड़, कृष्ण जैन, अनंत राम, पुनीत जैन, मोहन गौतम, मोहित, नरेंद्र, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।