पहले खुद थे कोरोना पीड़ित, अब दिल खोल कर बांट रहे स्नैक प्लांट
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से हजारों जानें गई है, उससे लोगों का रूझान ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तरफ बढ़ा है। ऐसे लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं डीसी कॉलोनी निवासी रतन गोयल। उन्होंने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए घर घर तक सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे स्नैक प्लांट को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसको लेकर उन्होंने टॉप टेन ऑक्सीजन देने वाले पौधों में से एक स्नैक प्लांट को निशुल्क लोगों को बांटने की मुहिम शुरू की है।
दोस्तों ,आओ चलें जिंदगी बचाएं मुहिम के तहत डॉ. पूनिया ने गावों में बांटी कोरोना राहत किट
डीसी कॉलोनी निवासी रतन गोयल बताते हैं कि महामारी के दौरान वे कोरोना की चपेट में आ गए थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को तड़पते देखा है। उसी समय उन्होनें ठान लिया था कि बीमारी से ठीक होते ही, वे इस दिशा में अलग कदम उठाएंगे। इसी के तहत वे ऑक्सीजन देने वाले पौधे स्नैक प्लांट को लोगों को निशुल्क बांट रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर का कोई भी व्यक्ति इस ऑक्सीजन प्लांट को लगाने के लिए उनके घर से गुरूवार से रविवार तक ऑक्सीजन प्लांट निशुल्क ले जा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि अन्य लोग भी पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में उनका साथ देंगे।