दोस्तों ,आओ चलें जिंदगी बचाएं मुहिम के तहत डॉ. पूनिया ने गावों में बांटी कोरोना राहत किट
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में दोस्तों,आओ चले जिंदगी बचाएं मुहिम के डॉ रमेश पूनिया ने गांव मल्लापुर,जाखोद खेड़ा और काजला के युवा स्वयंसेवकों को कोरोना राहत बांटते हुए आह्वान किया कि गांव की खाली पड़ी भूमि पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करके पर्यावरण को शुद्ध करने में योगदान दें। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद भी उनके साथ उपस्थित रहे।
कोरोना : पिछले 24 घंटों में देश में 1587 ने गवाई जान, 88 हजार से ज्यादा हुए रिकवर
मल्लापुर गांव के भगत सिंह युवा क्लब के युवाओं मोबीन दीन, मास्टर अनिल पुनिया,श्यामलाल, अजय, अमरदीप, जाखोद खेड़ा गांव के पवन सावंत, धर्मेंद्र बेनीवाल, मोहित, दीपक, मुकेश, रवि कुमार और काजला गांव के राजबीर सिंह, संजय, सुरेश ने कोविड-19 के संभावित लक्षणों के मरीजों की ऑक्सीजन लेवल चेक करके आपात स्थिति में पहुंचने से पहले प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने और मुहिम को सफल बनाने का आश्वासन दिलाया। डॉ रमेश पूनिया ने उपस्थित स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि गांव की खाली पड़ी जमीन, फिरनी, कुएं और जोहड़ पर छायादार और फलदार पौधे लगाएं ताकि गांव में हरियाली के साथ-साथ ऑक्सीजन का स्तर बढ़ सके और वर्तमान महामारी के दौर में ऑक्सीजन की कमी का सामना ना करना पड़े। गौरतलब है कि डॉ रमेश पूनिया ने पिछले सप्ताह से कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर दोस्तों आओ चलें जिंदगी बचाएं मुहिम की शुरुआत की है जिसमें प्रत्येक गांव और शहर के मोहल्लों के स्वयंसेवकों द्वारा पल्स ऑक्सीमीटर की सहायता से आस पड़ोस के मरीजों का ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर,मास्क, ग्लव्स,सैनिटाइजर और फेस शिल्ड युक्त किट प्रदान कर रहे हैं।