HARYANA NEWS: पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार,8 महीने की गर्भवती को पेट्रोल डाल कर जलाया

हरियाणा के सोनीपत के थाना कुंडली पुलिस ने पत्नी को जला कर मारने के मामले में फरार आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
 

गिरफ्तार आरोपी राहुल मूलरुप से गोपालपुर जिला कासगंज यूपी हाल प्याऊ मनियारी कुंडली जिला सोनीपत का रहने वाला है। चरित्र पर शक के चलते उसने 28 अगस्त, 2021 की रात को 8 महीने की गर्भवती पत्नी को तेल डाल कर आग लगा दी थी। इलाज के दौरान 11 दिन बाद महिला और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई थी।

9 सितंबर को तोड़ा दम

सोनीपत पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 अगस्त 2021 को महिला प्रगति निवासी प्याऊ मनियारी कुंडली ने थाना कुंडली में बयान दर्ज कराए थे कि पति राहुल ने उसके उपर तेल डालकर आग लगा दी।

बाद मे सफदरजंग अस्पताल दिल्ली मे उपचार के दौरान प्रगति की 9 सितंबर को मौत हो गई थी। गिरफ्तार राहुल ने पूछताछ में बताया कि घरेलू कलह के चलते उसने पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

HARYANA NEWS: हत्यारी पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद,गांव के लाडी की हत्या में कोर्ट ने सुनाया फैसला

दो साल से रह रहे थे साथ

बताया गया है कि यूपी के शामली क्षेत्र की रहने वाली प्रगति आरंभ में राहुल के साथ लिव इन में रहती थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि उनकी शादी का कोई प्रमाण पुलिस को नहीं मिला था।

दो साल से वह प्याऊ मनियारी में राहुल के साथ रह रही थी। इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई। 28 अगस्त कीर रात को राहुल और प्रगति का झगड़ा हो गया। इस पर राहुल ने उसको जला दिया। इस दौरान वह खुद भी आग की चपेट में आ गया।

बेटा भी नहीं बचा जीवित

प्रगति के पेट में 8 महीने का बच्चा था और आग लगने से वह 95 प्रतिशत तक झुलस गई थी। इस दौरान इलाज के दौरान उसने बेटे को भी जन्म दिया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए।

बाद में प्रगति की भी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि राहुल पत्नी प्रगति के चरित्र पर शक करता था। इसी के चलते उसने जला कर मार डाला।