Haryana news:20 साल के युवक की गोली लगने से मौत, खेत में लहूलुहान हालत में मिला शव

HR BREAKING NEWS: बहादुरगढ़ के गांव डाबोदा खुर्द के खेतों में संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से एक युवक की मौत (Death) हो गई.
 

झज्जर. HR BREAKING NEWS: गोली लगने के पीछे वजह क्या रही है इसको लेकर अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस व एचएल सिटी चौकी पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है. मृतक के परिजनों से भी पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है.


मृतक ही पहचान हर्ष मलिक निवासी डाबोदा खुर्द के रूप में हुई. हर्ष का नया गांव में पानी का प्लांट है और शहर में पानी की सप्लाई करता था.  

शनिवार की देर शाम हर्ष खून से लतपथ खेतों में मिला है. इसका पता चलते परिजन मौके पर पहुंचे और उसे संभाला. उसे नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हर्ष की गर्दन के पास गोली लगी हुई है.


हर्ष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था
हर्ष ने गोली स्वयं मारी या किसी और ने या फिर इसके पीछे अन्य कोई वजह तो नहीं रही. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है.

उधर इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस के अलावा आला अधिकारी घटना स्थल व अस्पताल में पहुंचे. बताया गया है कि हर्ष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. हर्ष की एक छोटी बहन भी है.