Haryana news: अध्यापक के खाते से 70 हजार और बेटे के खाते से 15 हजार उड़ाए, ओटीपी व पॉसवर्ड भी नहीं किया था शेयर
व्यक्ति का कहना है कि उसने कभी किसी से अपना पॉसवर्ड व ओटीपी भी शेयर नहीं किया था। मामले में व्यक्ति ने थाना अर्बन स्टेट में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मैसेज से ठगी का पता चला
रोहतक के अर्बन स्टेट थाना क्षेत्र के रहने वाले अध्यापक सतीश तोमर ने बताया है कि उनके खाते से 70 हजार रुपए व 10 वर्षीय बेटे के खाते से 15 हजार रुपए की निकासी हो गई। फोन पर आए मैसेज से इसकी जानकारी मिली। उन्होंने मामले से बैंक को अवगत कराया।
बैंक ने आश्वासन दिया कि अगर उन्होंने किसी से अपना ओटीपी शेयर नहीं किया होगा तो उनके पैसे रिफंड हो जाएंगे, लेकिन बैंक शातिरों का पता नहीं लगा सका, न ही उनके पैसे रिफंड किए।
Haryana news: साइबर ठगों ने बैंककर्मी बनकर लगाया चूना ,3 लोगों से ठगे 1.17 लाख
अब बैंक अधिकारी कह रहे हैं कि उन्होंने ओटीपी नहीं, बल्कि एमपिन शेयर किया है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है, चाहे तो इसकी जांच की जा सकती है।
साइबर पुलिस की जांच के बाद दर्ज हुआ केस
मामले में अध्यापक ने साइबर पुलिस को सूचित किया। साइबर पुलिस की जांच के बाद अध्यापक के बयानों पर अर्बन स्टेट थाना पुलिस में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।