Haryana news: एक रोटी के लिए 75 साल की सास को पीटने वाली बहू गिरफ्तार

HR Breaking News :  हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिले के गांव सांदल खुर्द से सास बहू के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है.
 

सोनीपत.HR Breaking News :  आपसी झगड़े में बहू ने अपनी बुजुर्ग सास के साथ मारपीट व धक्का मुक्की करने का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल हुआ.

जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने बुजुर्ग साथ की शिकायत पर उसकी बहू और बहू के भाई और मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.


आरोप है कि बहू ने अपनी 75 साल की सास  के साथ धक्का-मुक्की की और उसके साथ मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हालांकि वीडियो सामने आने के बाद सोनीपत राजलू गढ़ी पुलिस चौकी ने आरोपी बहू मनीषा, उसके भाई हरकेश और मनीषा की मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने मनीषा और उसके भाई हरकेश को गिरफ्तार कर लिया है. आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.


मीडिया के सामने बुजुर्ग सास ने आपने साथ हो रही ज्यादती का दुखड़ा रोते हुए बताया कि मेरी बहू मुझे शुरुआत से ही खाना नहीं दे रही थी.

जिसके बाद मैंने अलग रहना ठान लिया और उसके बाद भी वह मेरे साथ मारपीट करती है. मेरे साथ बुरा व्यवहार करती है. मैं अपने बेटे से अलग रह रही हूं लेकिन उसके बावजूद भी वह मुझे जीने नहीं देती.


सास ने बताया कि मुझे बुढ़ापा पेंशन से अपना गुजारा करना पड़ रहा है. खुद भी मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा कर रही हूं. लेकिन उसके बावजूद भी मेरी बहू मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रही है.

वहीं  इस मामले की जांच कर रहे बड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि गांव सांदल खुर्द की रहने वाली एक 75 साल की इशवंती नाम की महिला ने हमें शिकायत दी थी कि उसकी बहू मनीषा और उसके परिजन उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.


एक वीडियो भी इस पूरे मामले में सामने आया था जिसके आधार पर हमने कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग सास की शिकायत पर मनीषा उसके भाई और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मनीषा और उसके भाई हरकेश को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.