रोहतक के जसिया में घर में घुसकर ऑटो चालक की हत्या
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। रोहतक जिले के गांव जसिया में रहने वाले 25 वर्षीय युवक की कुछ लोगों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। सुबह युवक का लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा मिला। युवक का गला रेता हुआ है। मृतक ऑटो चलाता था। हैरान कर देने वाली बात ये है कि घर के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया लेकिन घर के बाकी सदस्यों के इस बारे में कोई भनक नहीं लगी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
63 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, होटल के बाहर चारपाई पर मिला शव
पुलिस के अनुसार जसिया गांव का रहने वाला 25 वर्षीय विकास ऑटो चलाता था। मंगलवार रात को गांव के ही चार युवकों सचिन, रोहित, गौरव, अश्वनी और मुनि के साथ वह पार्टी कर रहा था। पार्टी से देर रात घर लौटा और आते ही अपने भाई को जगाया। भाई को उसने कहा कि उसे कुछ युवकों ने धमकी दी है कि वह अब उनके रूट पर ऑटो न चलाए। अगर वह नहीं माना तो उसे जान से मार देंगे।इतना ही नहीं विकास ने भाई को सुबह ऑटो बेचने की बात कहीं। भाई से बात करने के बाद दोनों अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। सुबह करीब साढ़े 5 बजे विकास का भाई उठा तो उसने देखा कि सीढ़ियों के पास फर्श पर खून पड़ा हुआ था। पास ही विकास का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था। पुलिस का कहना है कि तेजधार हथियार से गला रेता गया है। इसके अलावा चेहरे पर भी चोट के निशान मिले है। मृतक के परिजनों के बयान पर पांच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।