कोविड सेंटर से भागने वाला एक आरोपित गिरफ्तार
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। शहर की यादव धर्मशाला में बने कोविड सेंटर से गत देर रात दो बंदियों के भागने मामले में पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा है। दूसरे की तलाश में सर्च अभियान चलाया हुआ है। घटना के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक बलवान सिंह राणा के निर्देशानुसार पुलिस चौकी पड़ाव की टीम ने यादव धर्मशाला कोविड सेंटर हिसार से जाली तोड़कर भागे बंदी अटेली कलां जिला दादरी निवासी देवेंद्र को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 188/224/269 के तहत अंकित अभियोग संख्या अंकित दर्ज किए गए मामले में आरोपित को टीबी अस्पताल हिसार के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है।
सावधान : हरियाणा में भी जाल फैलाने लगा ब्लैक फंगस, अब तक 40 से ज्यादा मरीज मिले
बता दें कि जेल में बंद बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको उपचार के लिए शहर की यादव धर्मशाला में भर्ती कराया जाता है। यहां पर कई बंदियों का उपचार चल रहा है। गत रात को यहां पर उपचार ले रहे दो बंदी जाली काट कर फरार हो गए। पता चलने पर डीआईजी बलवान सिंह राणा ने टीमों का गठन किया। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए। पुलिस ने देर रात ही एक आरोपित को टीबी अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित कोरोना संक्रमित होने के चलते उसे वीसी के जरिए अदालत में पेश किया जहां से उसे कोविड सेंटर भेज दिया गया। पुलिस दूसरे आरोपित की तलाश कर रही है।