मात्र डेढ मिनट में पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए बदमाश, ऐसे दिया घटना को अंजाम

HR BREAKING NEWS भिवानी। चार नकाबपोश डेढ़ मिनट में ही बैंक के कैशियर से 5 लाख 78 हजार 935 रुपये लूट कर फरार हो गए। वारदात भिवानी के गांव रिवाड़ा खेडा स्थित केनरा बैंक की है। 3 हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया और एक युवक कार में ही गाड़ी
 

HR BREAKING NEWS

भिवानी। चार नकाबपोश डेढ़ मिनट में ही बैंक के कैशियर से 5 लाख 78 हजार 935 रुपये लूट कर फरार हो गए। वारदात भिवानी के गांव रिवाड़ा खेडा स्थित केनरा बैंक की है। 3 हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया और एक युवक कार में ही गाड़ी को स्टार्ट कर बैठा रहा। वारदात का पता लगने पर सरपंच के बेटे ने बदमाशों का पीछा जरूर किया। लेकिन बदमाश हवाई फायर करते हुए गांव सैय की ओर निकल गए। डीएसपी और एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर एक स्विफ्ट गाड़ी रेवाड़ी खेड़ा स्थित केनरा बैंक शाखा के बाहर आकर रूकी। गाड़ी से तीन युवक उतरे और एक गाड़ी में ही बैठा रहा। तीनों युवकों ने 11 बजकर 22 मिनट पर बैंक में प्रवेश किया। आते ही बदमाशों ने जेब से पिस्तौल निकालकर कैशियर, मैनेजर और बैंक क्लर्क पर तान दी। तीनों बैंक कर्मचारी हाथ खड़े कर अपनी कुर्सियों से खड़े हो गए लेकिन क्लर्क और मैनेजर को पिस्तोल के बल वापस कुर्सी पर बैठा दिया गया। कैशियर के काउंटर से एक बदमाश ने कैश निकाला और 11 बजकर 23 मिनट व 38 सेकंड पर तीनों बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए।

इस बारे में डीएसपी विरेंद्र सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है। जिसमें बदमाश लोकल बोली का इस्तेमाल कर रहे हैं। बदमाश आसपास क्षेत्र के रहने वाले हो सकते हैं और आशंका है कि बदमाशों ने वारदात से पूर्व बैंक में रेकी की है। बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं।