खेत में दोस्त के साथ बैठकर पहले शराब पी फिर कस्सी से कर डाली हत्या
सुबह चारपाई के पास लहुलूहान हालत में मिला युवक का शव
HR BREAKING NEWS
हिसार. हिसार जिले के सरसौद गांव के रहने वाले 25 वर्षीय प्रदीप की देर रात खेत में कस्सी से वारकर बेरहमी से हत्या कर डाली। हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर लगा है। सुबह चारपाई के पास लहुलूहान हालत में मृतक का शव बरामद हुआ। हत्या के पीछे कारण क्या है परिजन इस बारे में अनजान है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपित गांव के ही एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है वहीं मृतक के परिजनों के बयान पर एक नामजद समेत अन्य पर हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
- रास्ते में हो गई बाइक खराब
मृतक के चचेरे भाई कृष्ण ने बताया कि प्रदीप खेतीबाड़ी का काम करता था। रात को फसल की रखवाली के लिए खेतों में जाता था और वहीं पर सोता था। उन्होंने बताया कि रात करीब आठ बजे प्रदीप बाइक लेकर घर से खेत जाने के लिए निकला था। रास्ते में उसकी बाइक खराब हो गई। उसने बाइक एक घर के बाहर खड़ी कर दी और पैदल खेत निकल गया। बताया जा रहा है कि प्रदीप का दोस्त नवीन भी उसके साथ था।
- खेत में बैठकर पी शराब
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रांरभिक जांच में सामने आ रहा है कि प्रदीप और उसके दोस्त ने रात को खेत में बैठ कर शराब पी। इनके अलावा और कौन था इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सुबह मृतक के ताऊ का बेटा अनिल खेत में आया तो उसने देखा कि प्रदीप का शव चारपाई से नीचे पड़ा हुआ। जमीन पर खून बिखरा पड़ा था। सिर, मुंह, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर कस्सी से वार किए हुए थे। सूचना मिलने पर बरवाला थाना प्रभारी प्रहलाद राय मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
- पूछताछ कर रहे है
प्रदीप की तेजधार हथियार से वारकर हत्या की है। गांव के एक युवक को हिरासत में लिया है उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया है।
प्रहलाद राय, बरवाला थाना प्रभारी, हिसार