Suicide Attempt : Hisar दुष्कर्म पीड़िता ने थाने के बाहर किया आत्महत्या का प्रयास (Suicide Attempt), महिला ने अपने एक सहकर्मी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

HR BREAKING NEWS. शहर के एक पुलिस थाने में दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंची महिला ने सुनवाई ना होने पर थाने के बाहर आत्महत्या करने (Suicide Attempt) का प्रयास किया। पीड़ित महिला ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला को पकड़ लिया। बता दें महिला
 

HR BREAKING NEWS. शहर के एक पुलिस थाने में दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंची महिला ने सुनवाई ना होने पर थाने के बाहर आत्महत्या करने (Suicide Attempt) का प्रयास किया। पीड़ित महिला ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला को पकड़ लिया। बता दें महिला ने अपने एक सहकर्मी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

यौन शोषण : 35 प्रतिशत महिलाएं व 16 प्रतिशत पुरूष यौन शोषण के शिकार लेकिन केवल 11 प्रतिशत ही केस होते है दर्ज, लॉकडाउन के दौरान भारत में हर रोज 109 बच्चियों का हुआ शोषण

जानकारी के अनुसार शहर की रहने वाली एक महिला मंगलवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस थाने पहुंची। वहां महिला ने एसएचओ को बताया कि मैं एक दवा फैक्ट्री में काम करती थी। यहां मेरी मुलाकात सहकर्मी सु‌मित से हुई। धीरे-धीरे हमारे बीच बातचीत होने लगी। 20 अक्तूबर को सुमित मुझे एक होटल में ले गया और वहां उसने मुझे नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। साथ ही मेरे अश्लील वीडियो भी बना लिया और उस वीडियो के आधार पर मुझे ब्लैकमेल कर बार-बार मेरा शोषण करने लगा।

Attack : Hisar के Civil Hospital में एमरजेंसी के सामने युवक पर चाकू से हमला

एक दिन यह बात मैंने अपने पति को बता दी तो पति ने मुझे घर से जाने को कह दिया। इससे तंग आकर मैंने सोमवार रात घर पर फंदे लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने मुझे बचा लिया। महिला ने एसएचओ से आरोपी के खिलाफ एफआई दर्ज करने की मांग की। इस पर एसएचओ ने महिला को महिला थाने जाकर शिकायत देने को कहा, जिस पर महिला वहां से चली गई।  उक्त महिला करीब साढ़े दस बजे दोबारा थाने में पहुंची। उसने कहा कि महिला थाने में उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस पर एसएचओ ने महिला से कहा कि आप बैठो, मैं ‌किसी महिला कर्मचारी को आपसे शिकायत लेने के लिए भेजता हूं।

Murder in Faridabad : फरीदाबाद में व्यापारी का दिनदिहाड़े अपहरण, हत्या(Murder)

करीब पांच मिनट बाद उक्त महिला थाने के बाहर आ गई और पास में झाड़ियों में रखी मिट्टी के तेल की बोतल अपने साथ ले आई। महिला ने थाने के गेट पर बोतल से खुद पर तेल छिड़क लिया और माचिस जला खुद को आग लगा ली (Suicide Attempt)। मगर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों तुरंत महिला के हाथ से बोतल छीनी और कपड़ा डालकर आग को बुझाया। आग से महिला के कुछ कपड़े ही जले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।