MBBS छात्रा का सुसाइड प्रयास:कमेटी के सामने पेश नहीं हुए दोनों पक्ष, हॉस्टल के वार्डन पर गंभीर आरोप

HR BREAKING NEWS, HISAR अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में छात्रा से रैगिंग और सुसाइड के प्रयास मामले में डायरेक्टर की तरफ से बनाई गई जांच कमेटी सोमवार को अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप सकी। डायरेक्टर डॉ. अलका छाबड़ा का कहना है कि शिकायतकर्ता व आरोपी पक्ष दोनों को जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन दोनों हीं
 

HR BREAKING NEWS, HISAR अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में छात्रा से रैगिंग और सुसाइड के प्रयास मामले में डायरेक्टर की तरफ से बनाई गई जांच कमेटी सोमवार को अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप सकी। डायरेक्टर डॉ. अलका छाबड़ा का कहना है कि शिकायतकर्ता व आरोपी पक्ष दोनों को जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन दोनों हीं नहीं पहुंचे। पीड़िता की माता ने बताया कि उनकी बेटी की तबियत ठीक नहीं थी। जिस कारण वह जांच कमेटी के समक्ष पेश नहीं हो सके। लेकिन हमें वहां पर बुलाया ही नहीं गया था। जांच कमेटी ने शिकायत व्हाट्सऐप करने को कहा था, जो कर दी गई है।

आठ ट्रेनें चार दिन व ऊंचाहार सहित लंबी दूरी की छह ट्रेनें तीन माह के लिए रद्द, रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर 139 पर मीलेगी अपडेट


अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की तृतीय वर्ष की छात्रा ने 19 अक्टूबर को जिंदल अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। पीड़िता का आरोप था कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की दो सीनियर छात्राएं उसकी रैगिंग करती थीं। जिसकी शिकायत उसने कई बार कॉलेज प्रशासन को की थी, लेकिन सुनवाई न होने पर उसने यह कदम उठाया था।

DAP खाद की कालाबाजारी ज्यादा रेट पर राजस्थान में सप्लाई कर रहे, 130 कट्‌टे बरामद


स्क्रीन शॉट से पीड़िता की मां ने बताया कि 18 अक्टूबर को सातों छात्राएं वार्डन के पास शिकायत लेकर पहुंची थीं, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी थी। उन्होंने व्हाट्अऐप चैटिंग के स्क्रीन शॉट मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंप दिए हैं। अगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन या पुलिस प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं करेगा तो वह दोनों विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेंगी। पूरे मामले में हॉस्टल के वार्डन भी शामिल हैं।


वहीं अर्बन इस्टेट थाना प्रभारी एसआई अनिल ने बताया कि अब पुलिस केस की जांच करेगी। वार्डन के बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं। पीड़िता की मां ने हॉस्टल के वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी बेटी सहित 7 छात्राओं से रैगिंग की जा रही थी। आरोपी छात्राओं ने उन छात्राओं का भी बायकॉट (बहिष्कार) करने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप में संदेश छोड़े हुए थे। जिसमें यह भी लिखा हुआ है कि जो भी इन 7 छात्राओं का बायकॉट नहीं करेगा, उसका बायकॉट कर दिया जाएगा।

प्रदेश की सभी तहसीलो व जिला सचिवालयों पर 11 से 2 बजे तक लखीमपुर मामले में मंत्री की गिरफ्तारी की मांग पर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

जिले के 503 मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों को मिलेगी माइनर रिपेयरिंग के लिए 1,25,75000 रुपए की ग्रांट