ड्रग तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई का असर जमीनी स्तर पर दिखाई देना चाहिए : आईजी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने मंडल स्तर पर ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई एवं जमीनी स्तर पर मिले परिणामों बारे गहन समीक्षा की। हिसार मंडल के पांचो जिलों मे इस दिशा मे गठित एन्टी नारकोटिक सैल की कार्यशैली व मिली सफलता बारे भी जानकारी ली।
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने मंडल स्तर पर ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई एवं जमीनी स्तर पर मिले परिणामों बारे गहन समीक्षा की। हिसार मंडल के पांचो जिलों मे इस दिशा मे गठित एन्टी नारकोटिक सैल की कार्यशैली व मिली सफलता बारे भी जानकारी ली। हिसार मंडल के पांचो जिलों में ड्रग तस्करों के विरुद्ध  कार्रवाई करते हुये मंडल पुलिस ने इस वर्ष 31 जुलाई  तक 550 मुकदमें एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किये  है व 858 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। दर्ज मुकदमों में जिला पुलिस हिसार ने 91 केस दर्ज कर 125 लोगों को उक्त अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।  पुलिस जिला हांसी ने 21 केस दर्ज कर 44 लोगो को गिरफ्तार किया है।

हिसार में कंटीली तारों के बीच लटका मिला शव, हत्या की आशंका

जिला पुलिस जीन्द ने इस दिशा में 39 केस दर्ज कर 53 को गिरफ्तार किया है वही जिला पुलिस सिरसा ने 260 केस दर्ज कर 391 व्यक्तियों को उक्त अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।  जिला पुलिस फतेहाबाद ने 139 केस दर्ज कर 245 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा मे नशीले पदार्थ बरामद किये गये है जिसमे  56 किलो 468 ग्राम अफीम, 3166 किलोग्राम चूरा पोस्त, 05 किलो 721 ग्राम चर्स, 1708 किलोग्राम गांजा, 583 ग्राम स्मैक, 07 किलो 355 ग्राम हैरोइन शामिल है। आईजी ने हिसार मंडल के पांचो पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा में तेजी लाने को कहा व  जिलास्तर पर  गठित एन्टी नारकोटिक सैल के इन्चार्जो को प्रगति रिपोर्ट सहित दिनांक छह अगस्त को अपने कार्यालय में आने के आदेश दिये है । उन्होने कहा हिसार मंडल मे बढते ड्रग की लत को नियन्त्रित करने के लिये ड्रग तस्करों पर प्रभावी कानूनी कार्रवाही के  साथ-साथ समाज के लोगों के सहयोग से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। गांव एवं मोहल्ले स्तर पर समितियां गठित कि जाएगी जिसमें अच्छी छवि के स्थानीय लोगों की शामिल किया जायेगा । कमेटी के सदस्यों के साथ एन्टी नारकोटिक सैल एवं सम्बन्धित थाना के बीट इंचार्ज समय- समय पर बैठक कर कॉलोनी, मोहल्ले एवं गांवो स्तर पर ड्रग के कारण पथ भ्रष्ट युवाओं की जानकारी लेगे व उनका सही मार्गदर्शन एवं हर संभव सहयोग कर  ड्रग की लत छुड़ाने का काम करेगे । एएनसी एवं गठित कमेटियां जरुरत अनुसार साइकोलोजिस्ट एवं मनोरोग विशेषज्ञो से ऐसे पीड़ित युवाओं की काउंसिलिंग करवाऐगी व जरुरत अनुसार दवाइयां भी दी जाऐगी।  आईजी मंडल ने लोगों मे ड्रग के प्रति बढ़ते रुझान के कारणो बारे सर्वे करवाया है, जिसमें 200 ऐसे युवाओं से ड्रग की लत का मुख्य कारण बारे जाना गया। सर्वे में 80 प्रतिशत युवाओं ने ड्रग की लत का मुख्य कारण गलत संगत माना है । इस अभियान में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के साथ ड्रग से प्रभावित क्षेत्रो के माहौल को सुधारने की दिशा में काम किया जायेगा।  इस दिशा किये  प्रयासो की  मंडल स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी