IAS Love Story: इस IAS ऑफिसर को ट्रेनिंग के दौरान हो गया था प्यार, जानिए इनकी लव स्टोरी 
 

 आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आईएएस ऑफिसर्स की लव स्टोरी जो यूपीएससी पास करने के बाद जब ट्रेनिंग के लिए LBSNAA गए तो वहां शुरू हुई हुई उनकी प्रेम कहानी। 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- आईएएस बनना लोगों का सपना होता है क्योंकि इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और मेहनत के बाद भी यह गारंटी नहीं होती कि सेलेक्शन हो ही जाएगा. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आईएएस ऑफिसर्स की लव स्टोरी जो यूपीएससी पास करने के बाद जब ट्रेनिंग के लिए LBSNAA गए तो वहां शुरू हुई.

IAS अर्तिका शुक्ला और IAS जसमीत सिंह- 


राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी अर्तिका शुक्ला मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से है. यूपीएससी 2015 में तीसरी रैंक हासिल करने वाले जसमीत सिंह संधू दिल्ली के रहने वाले हैं. कैडर अलॉट हुआ तो जसमीत सिंह को राजस्थान और अर्तिका शुक्ला को भारतीय प्रशासनिक सेवा केंद्र शासित प्रदेश कैडर मिला. फिर अर्तिका शुक्ला ने आईएएस जसमीत सिंह संधू से शादी का हवाला देकर राजस्थान कैडर में आ गई. दोनों दिसम्बर 2017 में शादी के बंधन में बंध गए थे.

2001 बैच की आईएएस अफसर स्मिता सभरवाल ने आईपीएस अफसर डॉ. अकुन सभरवाल से शादी की थी. स्मिता सभरवाल व उनके बैचमेट और 2001 बैच के आईपीएस ऑफिसर डॉ. अकुन सभरवाल से साल 2004 में सात फेरे लिए थे. वर्तमान में इनके दो बच्चे है. बेटे का नाम नानक सभरवाल और एक बेटी भुवीस सभरवाल है.

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख ने साथी आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की है. ये दोनों अलग स्टेट से हैं, मगर शादी के चलते अब दोनों की पोस्टिंग भी समान कैडर में हो गई है. 2019 बैच की आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख की पहली पोस्टिंग मध्य प्रदेश के डिंडौरी में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई थी. वह नागार्जुन ने साल 2016 में एमबीबीएस की डिग्री पूरी की. साल 2018 में 418वीं रैंक पाकर आईएएस अधिकारी बन गए थे.