IAS Officer : मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं ये महिला अफसर, IAS के लिए छोड़ी मॉडलिंग
जैसा की आप जनते हैं आज IAS सभी बनना चाहते हैं और कुछ लोग मेहनत करके ऐसा करते भी हैं और अपने सपनों को पूरा करते हैं लेकिन क्या आपने ऐसा सुना है कि IAS बनने के लिए अपने पहले कैरियर को छोड़ दिया और IAS की तैयारी करी जी हां आज हम आपको ऐसी ही एक IAS के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर में जानिए क्या है सक्सेस स्टोरी।
HR Breaking News : ब्यूरो : अधिकारी बनना हर किसी का सपना होता है। हर साल लाखों अभ्यर्थी देश की प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए आवेदन करते हैं और UPSC की परीक्षा देते हैं। संघ लोक सेवा परीक्षा(union public service exam) यानी यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने IAS बनने के लिए अपने चमचमाते मॉडलिंग करियर को छोड़ दिया था।
IAS ऐश्वर्या श्योराण
ये भी जानें :इस खूबसूरत IAS अधिकारी ने भी Tina Dabi की तरह की है दोबारा शादी, जानें इनकी स्टोरी
हम बात कर रहे हैं साल 2018 में IAS बनीं aishwarya sheoran की। IAS ऐश्वर्या श्योराण की उपलब्धि इसलिए खास है, क्योंकि वह फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। आपको जानकर गर्व महसूस होगा कि मॉडलिंग के चमचमाते करियर को छोड़कर उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में ही IAS बनने की कामयाबी हासिल कर ली थी। ऐश्वर्या श्योरण का परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था।
ये भी पढ़ें : Strugle Story : मनरेगा मजदूर माता-पिता की बेटी बनी IAS, जानिए इनकी संघर्ष
जबकि उनका परिवार शुरू से ही देश की राजधानी दिल्ली में रहता था। दिल्ली के ही चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल से उन्होंने अपनी बेसिक शिक्षा हासिल की थी। 12वीं की परीक्षा में ऐश्वर्या ने 97.5 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था। इसके बाद दिल्ली के Shri Ram College of Commerce से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। ऐश्वर्या का हमेशा से मन प्रशासनिक सेवा में जाने का था। हालांकि, उनकी मां उन्हें Miss India बनाना चाहती थीं।
ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा गया इस IAS का नाम
मां ने ही उनका नाम एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा था। कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद ऐश्वर्या श्योरण ने अपनी मां का सपना पूरा करने का मन बनाया। इसके लिए उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और साल 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश बनीं। इसके बाद वह साल 2015 में मिस दिल्ली बनीं और फिर साल 2016 में Femina Miss India प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
Femina Miss India 2016 में वह फाइनलिस्ट में भी रहीं। इसके बाद ऐश्वर्या ने अपने सपने की तरफ देखना शुरू किया और मॉडलिंग करियर छोड़कर IAS की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने 10 महीने घर पर ही रहकर पढ़ाई की और बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा क्लियर कर दी। पहले ही प्रयास में उन्होंने 93वीं रैंक हासिल कर सबको हैरत में डाल दिया।