IAS : 10 साल पढ़ाई छोड़ने के बाद पास की UPSC की परीक्षा, जानिए इस महिला की कहानी 

कई बार आपने सुना होगा कि कुछ लोगों की किसी कारण से पढ़ाई छुट जाती है और फिर बाद में वो प्रयास करना छोड़ देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी IAS की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने 10 साल पढ़ाई छोड़ने के बाद भी UPSC Clear किया खबर में जानिए क्या है उनकी कहानी। 

 

HR Breaking News : नई दिल्ली : भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा होती है, जिसमें हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। लगभग अधिकतर युवाओं में यूपीएस की परीक्षा पास करने और प्रशासनिक सेवा में शामिल होने का सपना होता है। कई अभ्यर्थी इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। सालों पढ़ाई के बाद वह जब परीक्षा का पहला पड़ाव पास करते हैं, तो एक तरफ तो खुशी होती है 


वहीं दूसरी तरफ Mains and Interview क्लियर करने का प्रेशर होता है। ऐसे में जब कोई महिला कड़े संघर्षों, आर्थिक दिक्कतों से लड़ने और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए यूपीएससी की परीक्षा न केवल पास करे, बल्कि टॉपर लिस्ट में भी शामिल हो जाए, तो इससे बड़ी बात शायद ही कुछ और हो। लड़कियों के लिए ही नहीं सपने देखने वाले हर शख्स के लिए यह महिला आदर्श और प्रेरणा है। यह कहानी है हरियाणा की सोनीपत की रहने वाली अनु कुमारी की। चलिए जानते हैं आईएएस अनु कुमारी के संघर्षों से सफलता तक के सफर के बारे में।


ये भी जानें : Success Story: पहले बने डॉक्टर फिर IAS अधिकारी, आज हैं 14 हजार करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक


Biography of Anu Kumari

हरियाणा की रहने वाली अनु कुमारी ने संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2017 में पास की थी। Anu Kumari ने यूपीएससी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर रैंक 2 प्राप्त हासिल की थी। अनु कुमारी की पोस्टिंग केरल कैडर में हुई।


education of anu kumari

आईएएस अनु कुमारी का जन्म 18 नवंबर 1986 को हरियाणा के सोनीपत में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम बलजीत सिंह है और मां का नाम संतरो देवी है। Anu Kumari की एक छोटी बहन और दो भाई भी हैं। अनु कुमारी ने अपनी शुरुआती शिक्षा शिवा शिक्षा सदन सोनपत से पूरी की। जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली आ गईं। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से फिजिक्स में उन्होंने BSc Honors की डिग्री हासिल की। बाद में आईएमटी नागपुर से एमबीए किया।


ये भी पढ़ें :IAS बनने का जुनून चढ़ा तो Renu Raj ने छोड़ी डॉक्टरी, ऐसे पाई दूसरी रैंक

 

Anu Kumari's early career


अनु ने मुंबई में आईसीआईसीआई में नौकरी कर ली। उन्होंने लगभग 9 साल काम किया। साल 2012 में अनु का शादी वरुण दहिया से हो गई, जो बिजनेसमैन थे। शादी के बाद अनु कुमारी गुरुग्राम में रहने लगीं।


UPSC preparation


साल 2016 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी। पढ़ाई पूरी करने के 10 साल बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने की योजना बनाई और परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी। स्कूल-कॉलेज के दिनों में अनु के दोस्तों ने उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी। लेकिन उन दिनों अनु के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। ऐसे में उन्होंने नौकरी करने का फैसला लिया। लेकिन बाद में परीक्षा की तैयारी शुरू की। साल 2016 में अनु ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी। तब उनका फाॅर्म बड़े भाई ने बिना उन्हें जानकारी दिए भर दिया था।

Stayed away from the child to prepare


उन दिनों अनु कुमारी का बच्चा महज चार साल का था। बच्चे को संभालने के साथ ही परीक्षा की तैयारी करना काफी मुश्किल था। तैयारी के लिए वह करीब दो साल तक अपने बच्चे से दूर रहीं। अनु ने बच्चे को अपनी मां के पास भेज दिया और पूरी लगन से पढ़ाई में जुट गईं। साल 2017 में अपने दूसरे प्रयास में अनु कुमारी ने सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त की।